scriptजयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से निकली खतरनाक वस्तु, हैरान हो गई कस्टम…सीआईएसएफ और पुलिस | Jaipur International Airport News | Patrika News

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से निकली खतरनाक वस्तु, हैरान हो गई कस्टम…सीआईएसएफ और पुलिस

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 12:38:16 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

लेकिन यात्री के बैग से इतना खतरनाक सामान मिलने के बाद सभी परेशान हो गए।

Indigo's new flight to Bangalore starts today

eight flight cancelled on Jaipur airport

जयपुर
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले तो सामने आते रहते हैं लेकिन अब सोने की तस्करी से बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल एक यात्री के बैग से पुलिस ने जिंदा कारतूस बरामद किया है। उसके साथ रिवाल्वर नहीं थी।
हांलाकि रिवाल्वर और अन्य मामलों में उससे पूछताछ की जा रही है। उसे सांगानेर पुलिस ने पकडा है। पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी हितेश के पास से यह कारतूस मिला है। हितेश जयपुर से बाहर जाने वाला था और कारतूस उसके बैग में था।
लेकिन सीआईएसएफ की लगेज चैकिंग के दौरान उसके पास से कारतूस बरामद हो गया। सीआईएसएफ इंस्पेक्टर ने उससे इस बारे मंे पूछताछ की तो हितेश ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में सांगानेर पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि अक्सर एयरपोर्ट पर सोने की ही तस्करी के मामले खुलते हैं। लेकिन यात्री के बैग से इतना खतरनाक सामान मिलने के बाद सभी हैरान हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो