scriptजयपुर में बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, अब तक 225 करोड़ का नुकसान | jaipur internet close | Patrika News

जयपुर में बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, अब तक 225 करोड़ का नुकसान

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2019 12:17:30 am

पिछले तीन सालों में देशभर में इंटरनेट की बंदी से करीब 25 हजार करोड़ के ट्रांजेक्शन प्रभावित हुए हैं।

जयपुर में बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, अब तक 225 करोड़ का नुकसान

जयपुर में बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, अब तक 225 करोड़ का नुकसान

जयपुर. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पूर्व पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। शुक्रवार रात से ही शहर में जाप्ता तैनात कर दिया गया। शनिवार सुबह शहर में हर जगह पुलिस की मौजूदगी नजर आई। शुक्रवार आधी रात को पुलिस कमिश्नर ने शहर में 24 घंटों के लिए धारा 144 लगाई थी। शनिवार को इसे 24 घंटों के लिए और बढ़ा दिया गया है। वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा भी अगले 24 घंटों तक बंद रहेगी।
अयोध्या मामले में शनिवार को सुनाए गए फैसले के बाद एतिहातन जयपुर में इंटरनेट बंद रहा। जिसके चलते 225 करोड़ रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रभावित हुए। वहीं एसबीआई के करीब 15 लाख ट्रांजेक्शन नहीं हो पाए। इंरटनेट बंद रहने से कैब सेवाएं, फूड एप सेवांए, बैंकिंग ट्रांजेक्शन आदि का कारोबार प्रभावित हुआ।
गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में देशभर में इंटरनेट की बंदी से करीब 25 हजार करोड़ के ट्रांजेक्शन प्रभावित हुए हैं।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा ने बताया कि आरएसी की छह कम्पनियों सहित लगभग 1500 पुलिसकर्मी अतिरिक्त लगाए गए।फैसले के बाद किसी भी तरह के विरोध, प्रदर्शन या फिर हिंसा के निपटने के लिए पुलिस ने संभावित संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो