scriptजयपुर को राज्य के पहले डिजिटिल बजट से यह है उम्मीद | Jaipur is expecting from the first digital rajasthan budget tomorrow | Patrika News
जयपुर

जयपुर को राज्य के पहले डिजिटिल बजट से यह है उम्मीद

जयपुर में मेट्रो को मिल सकता है विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेंगी बसें, जनता क्लीनिक एवं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़े

जयपुरFeb 23, 2021 / 10:39 pm

pushpendra shekhawat

a4.jpg
जयपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पेश करेंगे। बजट को मंगलवार शाम अंतिम रूप दिया गया। वित्त विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस पर हस्ताक्षर कराए। राज्य का यह पहला डिजिटल बजट होगा। सभी विधायकों को सूटकेस में रखकर टैबलेट दिए जाएंगे।
राजधानी के लोगों को बजट से काफी राहत की उम्मीद है। शहर के लोग चाहते हैं कि उनकी प्रमुख मांगों को राज्य सरकार बजट में शामिल करे और उन्हें राहत पहुंचाए।

जयपुर की उम्मीद
– मेट्रो फेज-टू के लिए मिले बजट

– सुगम यातायात: चौराहों को ट्रैफिक लाइट से मुक्त करने, परकोटे को जाम से निजात दिलाने की योजना

– कॉलोनियों का विकास हुआ सड़कों का नहीं, बाहरी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए बजट
– रोजगार के लिए सेज में उद्यौग को टैक्स एवं अन्य रियायतें और औद्योगिकरण क्षेत्रों का विस्तार

– प्रदूषण कम करने के लिए शहरी परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी की छोटी बसें संचालित हों
-जनता क्लीनिक एवं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़े

– रियल एस्टेट के लिए स्टाम्प ड्यूटी और डीएलसी दर में कमी

– कोरोना काल के दौरान सामने आई चुनौतियों को देखते हुए प्रदेश में निचले स्तर के अस्पतालों को मजबूत करने, जनता क्लीनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बजट और स्वीकृत व प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में संसाधन बढ़ाने की घोषणाओं की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो