scriptJaipur JDA Action कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील | JAIPUR JDA ACTION ILLEGAL BUILDING SEALED | Patrika News

Jaipur JDA Action कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2021 07:35:52 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए (Jaipur JDA Action) ने सोमवार को कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील की। वहीं जोन-पीआरएन (साउथ) 104 बीघा भूमि पर कोर्ट स्टे के बावजूद अवैध रूप से बनाये गये पिल्लर, तारबंदी, थड़ीनुमा निर्माणों को ध्वस्त (Jaipur JDA Action encroachment free) कर हटवाया गया। जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती करीब 200 वर्गगज भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

Jaipur JDA Action कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील

Jaipur JDA Action कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील

Jaipur JDA Action कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील
— पीआरएन में 104 बीघा भूमि पर अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA Action) ने सोमवार को कानोता में सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानें सील की। वहीं जोन-पीआरएन (साउथ) 104 बीघा भूमि पर कोर्ट स्टे के बावजूद अवैध रूप से बनाये गये पिल्लर, तारबंदी, थड़ीनुमा निर्माणों को ध्वस्त (Jaipur JDA Action encroachment free) कर हटवाया गया। जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती करीब 200 वर्गगज भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसके साथ ही सड़क सीमा पर बनी निर्माणाधीन अवैध 3 दुकानों के निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में कानोता में निजी खातेदारी भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाए सरदार सिंह मार्केट के नाम से अवैध मार्केट सृजित कर बिना अनुमति व स्वीकृति के पहाडगंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड़ जयपुर से पट्टे बनाकर अवैध रूप से बनायी गई 66 दुकानों को सील किया गया। इससे पहले कुछ दुकानों के अवैध निर्माणाधीन होने पर पहले नोटिस दिया गया और गार्ड भी नियुक्त किये गये। अब मार्केटनुमा 66 अवैध दुकानों के शटरों पर ताला लगाकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई।
जेडीए की ओर से जोन-पीआरएन (साउथ) में गोल्यावास गणपति नगर विस्तार में करीब 104 बीघा विवादित भूमि पर कोर्ट स्टे की अवेहलना करते हुए 30 फीट लम्बाई तक अवैध रूप से पिल्लरो का निर्माण कर की गई तांरबन्दी आदि अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन 8 में स्थित पत्रकार कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व के व्यावसायिक भूखण्ड़ संख्या बी-1, बी में अतिक्रमण कर 2 थडियां, तिरपाल, चाय की स्टाल आदि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। बम्बाला पुलिया के पास गोर्धन नगर में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर निर्माणाधीन तीन दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो