जेडीए ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान सबसे अधिक पट्टे पृथ्वीराज नगर (पीआरएन) में बांटे है। यहां जेडीए ने शिविर लगाकर 8 हजार 883 पट्टे जारी किए है। इनमें पीआरएन उत्तर - प्रथम में 2 हजार 36 पट्टे बांटे गए, जबकि पीआरएन उत्तर- द्वीतीय में 1762 पट्टे जारी किए। इसी तरह पीआरएन दक्षिण- प्रथम में 2366 पट्टे और पीआरएन दक्षिण - द्वीतीय में 2719 पट्टे बांटे गए।
जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नियमित रूप से शिविर आयोजित कर प्रशासन शहरों के संग अभियान में मई माह तक 39 हजार 890 पट्टे जारी किए जा चुके है। जेडीए ने मई माह में 6395 पट्टे जारी किए है। जेडीए की ओर से 5384 नाम ट्रांसफर, 23366 बिल्डिंग प्लान अनुमोदन, 15290 बकाया लीज और एक मुश्त लीज प्रमाण पत्र, 1680 उपविभाजन व पुनर्गठन जारी किए गए।
जोन 1 — 447
जोन 2 — 690
जोन 3 — 59
जोन 4 — 851
जोन 5 — 1605
जोन 6 — 1095
जोन 7 — 2095
जोन 8 — 3099
जोन 9 — 3356
जोन 10 — 137
जोन 11 — 5906
जोन 12 — 5965
जोन 13 — 775
जोन 14 — 4927