scriptJaipur JDA अवकाश के दिन भी खुलेंगे पीआरएन कार्यालय व नागरिक सेवा केन्द्र | JAIPUR JDA ADMINISTRATION CITIES CAMPAIGNS OFFICE OPEN HOLIDAYS | Patrika News

Jaipur JDA अवकाश के दिन भी खुलेंगे पीआरएन कार्यालय व नागरिक सेवा केन्द्र

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2021 07:51:28 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए JAIPUR JDA अधिकारी प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान टारगेट पूरा करने में जुट गए है। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान में पहले दिन जेडीए 10 हजार पट्टे बांटेगा। इसकी तैयारी के लिए जेडीए के पृथ्वीराज नगर जोन कार्यालय और नागरिक सेवा केंद्र 25 और 26 सितंबर को JDA Office Open On Holidays अवकाश के दिन भी खुलेंगे।

Jaipur JDA अवकाश के दिन भी खुलेंगे पीआरएन कार्यालय व नागरिक सेवा केन्द्र

Jaipur JDA अवकाश के दिन भी खुलेंगे पीआरएन कार्यालय व नागरिक सेवा केन्द्र

Jaipur JDA अवकाश के दिन भी खुलेंगे पीआरएन कार्यालय व नागरिक सेवा केन्द्र
— प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी

जयपुर। जेडीए JAIPUR JDA अधिकारी प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान टारगेट पूरा करने में जुट गए है। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान में पहले दिन जेडीए 10 हजार पट्टे बांटेगा। इसकी तैयारी के लिए जेडीए के पृथ्वीराज नगर जोन कार्यालय और नागरिक सेवा केंद्र 25 और 26 सितंबर को (Office Open On Holidays) अवकाश के दिन भी खुलेंगे।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्वीकृत योजनाओं की संख्या, योजनाओं में पट्टे देने से शेष रहे भूखण्डधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किये जाने के लिए जोन उपायुक्त स्तर पर तैयारियां की जा रही है। अतिरिक्त आयुक्त (पीआरएन) विनिता सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए पृथ्वीराज नगर जोन कार्यालय और नागरिक सेवा केंद्र 25 और 26 सितंबर को अवकाश के दिन भी खुलेंगे। पृथ्वीराज नगर योजना में आवंटन पर ब्याज एवं पेन्लटी में 100 प्रतिशत छूट के साथ नियमन की कार्रवाई के लिए फॉलोअप शिविर आयोजित किये जा रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो