scriptजेडीए करेगा एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित | JAIPUR JDA AGRO WARE HOUSING SCHEME | Patrika News

जेडीए करेगा एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2020 07:02:37 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) पहली बार एग्रो वेयर हाउसिंग योजना (Agro Ware Housing Scheme) विकसित करेगा। आकेडा चौड व महेशपुरा में 1 लाख 19 हजार वर्गमीटर भूमि में यह योजना सृजित की जाएगी। इसमें 33 हजार वर्गमीटर में 18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड सृजित किए जाएंगे, बची भूमि में होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप व ऑटोमोबाईल सेक्टर विकसित किए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया।

जेडीए करेगा एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित

जेडीए करेगा एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित

जेडीए करेगा एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित
— आकेडा चौड व महेशपुरा में 1 लाख 19 हजार वर्गमीटर भूमि में सृजित होगी योजना
— 33 हजार वर्गमीटर में सृजित किए जाएंगे 18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) पहली बार एग्रो वेयर हाउसिंग योजना (Agro Ware Housing Scheme) विकसित करेगा। आकेडा चौड व महेशपुरा में 1 लाख 19 हजार वर्गमीटर भूमि में यह योजना सृजित की जाएगी। इसमें 33 हजार वर्गमीटर में 18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड सृजित किए जाएंगे, बची भूमि में होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप व ऑटोमोबाईल सेक्टर विकसित किए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जोन 12 के आकेडा चौड व महेशपुरा में 01 लाख 19 हजार वर्गमीटर में एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित करेगा। यहां 18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, बैंकिंग, सब-स्टेशन, फायर स्टेशन, रेस्टोरेंट, व्यावसायिक दुकानें, धर्मकांटा और ऑटोमोबाईल सेक्टर विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्य जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे-11 से केवल 2 किलोमीटर दूर है। यह योजना एक्सप्रेस हाईवे से 10 किमी एवं एयरपोर्ट से 30 किमी, जयपुर रेलवे स्टेशन से 20 किमी, जेडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना से 8 किमी, सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड से 20 किमी दूर है। यह एग्रो वेयर हाउसिंग योजना जेडीए की आनंद लोक एवं स्वप्न लोक योजना के समीप स्थित है।
किसानों को मिलेगा फायदा
जेडीसी ने बताया कि एग्रो वेयर हाउसिंग योजना के विकसित होने से किसान वर्ग को राहत मिलेगी। योजना से किसानों को उनकी जमीन के पास ही वेयर हाउस मिल सकेंगे। जेडीए की ओर से जल्द ही अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड पर भी वेयर हाउसिंग योजनाएं विकसित की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो