scriptजेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन | JAIPUR JDA BPC LP MEETING RESIDENTIAL PLANS MAP APPROVED | Patrika News
जयपुर

जेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन

जेडीए में शुक्रवार को 299वीं बीपीसी (एलपी) बैठक (BPC (LP) meeting) आयोजित की गई। बैठक में 25 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। इसमें कई आवासीय योजनाओं के मानचित्र अनुमोदन (Residential Plans Map Approved) किए गए। इसमें परसराम मोददिया की पत्नी भगवती देवी मोरदिया की ग्राम पीथावास के खसरा नम्बर 77 रकबा 3 बीघा 2 बिस्वा भूमि की आवासीय योजना प्रयोजनार्थ अनुमोदन किया गया।

जयपुरJun 04, 2021 / 06:30 pm

Girraj Sharma

जेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन

जेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन

जेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन

— 299वीं बीपीसी (एलपी) की बैठक
— कई आवासीय योजनाओं के मानचित्र किए अनुमोदित

जयपुर। जेडीए में शुक्रवार को 299वीं बीपीसी (एलपी) बैठक (BPC (LP) meeting) आयोजित की गई। बैठक में 25 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। इसमें कई आवासीय योजनाओं के मानचित्र अनुमोदन (Residential Plans Map Approved) किए गए। इसमें परसराम मोददिया की पत्नी भगवती देवी मोरदिया की ग्राम पीथावास के खसरा नम्बर 77 रकबा 3 बीघा 2 बिस्वा भूमि की आवासीय योजना प्रयोजनार्थ अनुमोदन किया गया।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिरसी में निजी खातेदारी की आवासीय योजना ‘कृष्णा कुन्ज विला’ के मानचित्र अनुमोदन, सिरोली आवासीय योजना ‘कान्हा एनक्लेव-द्वितीय‘ का मानचित्र अनुमोदन, नेवटा व हसमपुरा बास में आवासीय योजना ‘किसान ग्रीन रेजीडेन्सी’ का योजना मानचित्र अनुमोदन के साथ ही भांकरोटाकला में आवासीय योजना ‘कृष्णम रेजीडेन्सी‘ के मानचित्रों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में श्रीरामपुरा बास मुकुन्दपुरा आवासीय योजना ‘दा पार्क रॉयल‘ मानचित्र अनुमोदन, भांकरोटाकलां व हसमपुराबास में आवासीय योजना ‘गोकुल कृष्णम रेजीडेन्सी’ व मैसर्स गोकुल कृपा डवलपर्स एल.एल.पी. जरिये पार्टनर अमित कमेडिया की ओर से वाटिका में रियासत वाटिका योजना, महाराजपुरा व महाराजपुरा मेंं आवासीय योजना ‘‘दा रॉयल सिटी विस्तार‘ के मानचित्र अनुमोदन किए गए।
बीलवा में आवासीय प्रयोजनार्थ गोकुल ओरा ब्लॉक-ए योजना के मानचित्रों अनुमोदन का अनुमोदन किया गया। चिरोटा में ‘औद्योगिक (एक्सट्रेक्टीव इंडस्ट्ररी) प्रयोजनार्थ (एकल पट्टा), चिरोटा में ‘औद्योगिक (एक्सट्रेक्टीव इंडस्ट्ररी) प्रयोजनार्थ (एकल पट्टा) अनुमोदन, मुहाना में कुटीर उद्योग एकल पट्टा जारी करने और चिरोटा में ‘‘औद्योगिक (एक्सट्रेक्टीव इंडस्ट्ररी) प्रयोजनार्थ (एकल पट्टा) का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आवेदक भगवती देवी मोरदिया पत्नि परसराम मोरदिया निवासी वार्ड नं. 33, भगवती सदन, सीकर राज. द्वारा ग्राम पीथावास तहसील जयपुर के खसरा नम्बर 77 रकबा 3 बीघा 2 बिस्वा भूमि की आवासीय योजना प्रयोजनार्थ अनुमोदन किया गया। इसके अलावा ग्राम सिरसी तहसील जयपुर के ख.नं. 1316, 1317 कुल किता 2 रकबा 0.752506 हैक्टयर भूमि का आवासीय योजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में ये भी निर्णय

— बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रोविजन 3-बी के तहत अनुमोदित योजना नन्दन प्राईम विलाज के सुविधा क्षेत्र का एण्डयूज सामुदायिक केन्द्र किये जाने का निर्णय लिया गया। सायपुरा में स्थित 152 वर्ग मीटर प्लांट के निर्माण के लिए लोक उपयोग (पीयू) प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड अनुमोदन, किशनपुरा में आवासीय एकल भूखण्ड ले-आउट का अनुमोदन किया गया।
— बैठक में निजी खातेदारी की योजना का नियमन शिविर आयोजित करने बाबत् और प्रार्थी की ओर से पहले एकल पट्टा लेते समय समर्पित भूमि को योजना क्षेत्र में शामिल करने के सबंध में निर्णय व निजी खातेदारी की योजना पार्मकोर्ट के भूखण्ड संख्या 5 (साउथ पार्ट) क्षेत्रफल 6467.43 व.मी. का उप विभाजन तथा जविप्रा की योजना सेन्ट्रल स्पाईन के व्यावसायिक भूखण्ड संख्या बी/सी-9 क्षेत्रफल 8916.99 वर्ग मीटर एवं भूखण्ड संख्या बी/सी 10 क्षेत्रफल 8554.86 वर्ग मीटर कुल क्षेत्रफल 17471.85 वर्ग मीटर के पुर्नगठन का अनुमोदन किया गया।
— मानपुर नांगलिया में राधा स्वामी सत्संग भवन के प्रस्तावित पार्ट ए बी सी डी एफ में पार्ट जी को शामिल कर धार्मिक/आधात्मिक संस्थान प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड का अनुमोदन किया गया।

— दहमीकला में 19700 वर्ग मीटर भूमि की पूर्व में जारी होटल प्रयोजनार्थ जारी लीजडीड स्थित का भू-उपयोग परिवर्तन औद्योगिक प्रयोजनार्थ किये जाने का निर्णय लिया गया। जविप्रा की अनुमोदित योजना राजस्व ग्राम नटलालपुरा में मास्टर प्लान 2025/जोनल प्लान 16 में भू-उपयोग जी-1 दर्शित होने के सबंध में निर्णय लिया गया। सांझरिया तहसील सांगानेर के खसरा नं. 1041 क्षेत्रफल 0.61 हैक्टेयर में से 0.25 हैक्टेयर भूमि पर वाणिज्यिक (पेट्रोल पम्प) प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड का अनुमोदन किया गया।

Home / Jaipur / जेडीए बीपीसी (एलपी) ने किया 25 प्रकरणों का अनुमोदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो