scriptजेडीए रियायती दर पर बांटेगा छायादार व फलदार पौधे | JAIPUR JDA DISTRIBUTE PLANTS CONCESSIONAL RATE | Patrika News

जेडीए रियायती दर पर बांटेगा छायादार व फलदार पौधे

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2021 09:46:40 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए (Jaipur JDA) की ओर से लोगों को रियायत दर (Concessional Rate) पर पौधे बांटे (Distribute plants) जाएंगे। जेडीए एक अगस्त से 10 रुपये में पौधा वितरण शुरू करेगा। पौधों का वितरण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर किया जाएगा। ये पौधे शहर में 6 जगहों पर दिए जाएंगे।

जेडीए रियायती दर पर बांटेगा छायादार व फलदार पौधे

जेडीए रियायती दर पर बांटेगा छायादार व फलदार पौधे

जेडीए रियायती दर पर बांटेगा छायादार व फलदार पौधे
– 25 हजार पौंधो का करेगा वितरण
– जेडीए एक अगस्त से 10 रुपये में पौधा वितरण करेगा शुरू
– 6 स्थानों पर किए जाएंगे पाैंधे वितरित

जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) की ओर से लोगों को रियायत दर (Concessional Rate) पर पौधे बांटे (Distribute plants) जाएंगे। जेडीए एक अगस्त से 10 रुपये में पौधा वितरण शुरू करेगा। पौधों का वितरण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर किया जाएगा। ये पौधे शहर में 6 जगहों पर दिए जाएंगे।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए 25 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा। 5 फीट उंचाई का 39 रूपए के पौधे 10 रूपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे। एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 10 पौधे आईडीप्रुफ देने पर दिये जायेगें। पौधों का वितरण 6 स्थानों से किया जायेगा, जिसके तहत जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, सेंट्रल पार्क, वैशाली नर्सरी पार्क, स्मृति वन पार्क विद्याधर नगर तथा त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र पर पौंधो का वितरण किया जाएगा। पौधों का वितरण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर होगा।
ये पौधे बांटे जाएंगे
नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया आदि के पौधे बांटे जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो