scriptइकॉलोजिकल जोन में बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुल्डोजर | JAIPUR JDA ECOLOGICAL ZONE ILLEGAL COLONY ACTION | Patrika News

इकॉलोजिकल जोन में बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुल्डोजर

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2021 08:14:54 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए इकॉलोजिकल जोन (Ecological Zone) में अवैध कॉलोनी (Jaipur JDA Illegal colony Action) बसाने का प्रयास विफल किया, वहीं जेडीए स्वामित्व की तीन बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। खेारी रोपाडा में जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा-अतिकमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इकॉलोजिकल जोन में बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुल्डोजर

इकॉलोजिकल जोन में बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुल्डोजर

इकॉलोजिकल जोन में बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुल्डोजर
— जेडीए स्वामित्व की 3 बीघा भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
— इकॉलोजिकल जोन में अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल
— एक किमी आम रास्ते से हटाएं अतिक्रमण
जयपुर। जेडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए इकॉलोजिकल जोन (Ecological Zone) में अवैध कॉलोनी (Jaipur JDA Illegal colony Action) बसाने का प्रयास विफल किया, वहीं जेडीए स्वामित्व की तीन बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। एक किमी आम रास्ते से अतिक्रमण हटाएं।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में खेारी रोपाडा में खसरा नं. 500 जेडीए स्वामित्व की करीब 3 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा-अतिकमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-10 में इकोलॉजिकल जोन में 250 फीट रोड ग्राम सुमेल प्लाट नं. 3 कृष्णा विहार में अवैध निर्माणाधीन 4 डुप्लेक्स को प्रारम्भिक स्तर पर जोन के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। इकोलॉजिकल जोन में केशव विद्यापीठ चौराहा मित्तल कॉलेज रोड मालियों की ढाणी के सामने हनुमान मंदिर के पास निजी खातेदारी करीब 7 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी बालाजी धाम के नाम से बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल सडकों व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
यहां भी कार्रवाई

जेडीए की ओर से जोन-13 में रामपुरा सेवापुरा के खसरा नं. 6 व 156/242 करीब एक किमी तक आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया, जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया।
जोन-12 में आनंद लोक सीकर रोड पर करीब 3 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर कैलाश विहार के नाम से अवैध कालोनी बसाने के लिए बिना जेडीए के अनुमोदन व स्वीकृति के बनाई गई ग्रेवल सडकों व अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो