scriptजेडीए के आवंटित भूखण्डों के कब्जे के लिए बनेगी नीति | JAIPUR JDA EXECUTIVE COMMITTEE MEETING | Patrika News

जेडीए के आवंटित भूखण्डों के कब्जे के लिए बनेगी नीति

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2020 07:19:38 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए (JDA) लोगों को आवंटित भूखण्डों का कब्जा दिलाने के लिए नीति बनाएगा। जेडीए में सोमवार को हुई कार्यकारी समिति (executive Committee) की बैठक (meeting) में यह निर्णय लिया गया।

जेडीए के आवंटित भूखण्डों के कब्जे के लिए बनेगी नीति

जेडीए के आवंटित भूखण्डों के कब्जे के लिए बनेगी नीति

जेडीए के आवंटित भूखण्डों के कब्जे के लिए बनेगी नीति

जयपुर। जेडीए (JDA) लोगों को आवंटित भूखण्डों का कब्जा दिलाने के लिए नीति बनाएगा। जेडीए में सोमवार को हुई कार्यकारी समिति (executive Committee) की बैठक (meeting) में यह निर्णय लिया गया।
जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए की ओर से नीलामी व अन्य माध्यमों से आवासीय, व्यावसायिक, मिश्रित भूखण्डों का आवंटन किये जाने के बाद लोगों को सरलता से कब्जा दिलवाने के लिए पारदर्शिता के साथ नीति बनाई जाएगी। लोगों को अपने भूखंडों का कब्जा लेने में आ रही समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
बैठक में निर्धारित अवधि में से भूखण्ड आवंटन की राशि जमा नहीं कराने वाले प्रकरणों को राशि जमा कराने में छूट देने के लिए राज्य सरकार को भिजवाने का भी निर्णय लिया गया। इसी प्रकार नीलामी के बाद भूखण्डों के आवंटन से पहले भूखण्डों का प्राधिकरण स्वयं के खर्च पर स्पष्ट सीमांकन के लिए मुटान बनाएगा। बैठक में दो सेवानिवृत कर्मचारियों के 4 लाख 05 हजार रुपए चिकित्सा बिलों का भुगतान करने का अनुमोदन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो