script1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में आए 8526 आवेदन | JAIPUR JDA HOUSING SCHEME JAIPUR | Patrika News

1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में आए 8526 आवेदन

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2020 09:56:55 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की चार आवासीय योजनाओं (Housing scheme) के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जेडीए की चार आवासीय योजनाओं में 1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में 8 हजार 526 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। योजना की लॉटरी 25 सितम्बर को निकाली जाएगी।

1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में आए 8526 आवेदन

1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में आए 8526 आवेदन

1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में आए 8526 आवेदन
— जेडीए की चार आवासीय योजना : 26 दिन में सात गुना आवेदन

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की चार आवासीय योजनाओं (Housing scheme) के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जेडीए की चार आवासीय योजनाओं में 1229 भूखण्डों के लिए 26 दिन में 8 हजार 526 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। योजना की लॉटरी 25 सितम्बर को निकाली जाएगी।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की इन चार योजनाओं में एलआईजी-ए के 197 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 95 भूखण्ड, एमआईजी के 875 और एचआईजी के 62 भूखण्ड है। गोकुल नगर पृथ्वीराज नगर-नोर्थ में 00 फिट चौडी सडक मुख्य कालवाड रोड से लगती हुई भूमि पर स्थित है। निलय कुंज योजना जोन-9 गोनेर रोड, जगतपुरा में स्थित है। ए.पी.जे.अब्दुल कलाम नगर जोन-11 ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में भांकरोटा से मुहाना रोड के बाई ओर मुख्य 200 फिट रोड पर स्थित है।
जेडीसी गोयल ने बताया कि चारों ही आवासीय योजनाओं में व्यावसायिक भूखण्ड, सुविधा क्षेत्र, ग्रीन एरिया पार्क आदि का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगर में 2.25 करोड रुपए, हीरालाल शास्त्री नगर में 4.88 करोड रुपए तथा निलय कुंज योजना में 1.95 करोड रुपए के विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर विकास कार्य करवाए जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो