Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : 12 बीघा में बसा रहे तीन अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुलडोजर

Jaipur JDA Illegal Colony Action जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन की ओर से सोमवार को जोन 12 व 14 में 12 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur : 12 बीघा में बसा रहे तीन अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुलडोजर

Jaipur : 12 बीघा में बसा रहे तीन अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुलडोजर

Jaipur JDA Illegal Colony Action जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन की ओर से सोमवार को जोन 12 व 14 में 12 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जोन-14 में वाटिका रिंग रोड के पास स्थित गणेश वाटिका-प्रथम कॉलोनी में मकानों के आगे रोड सीमा में करीब 10 स्थानों से अतिक्रमण को हटाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में स्थित भंभोरी रोड़ पर ग्राम पिण्डलोई में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये ’वैशाली विहार तृतीय’ के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाई जा र ही थी, यहां मौका पाकर रातों-रात मिट्टी-ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, जिसकी सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इसी तरह जोन-14 के क्षेत्राधिकार में डिग्गी रोड पर बालावाला के पास स्थित ग्राम श्रीरामपुरा से डाबला खुर्द जाने वाले रोड़ पर करीब 6 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के लिए मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्यं अवैध निर्माण कर लिए गए। वहीं सीमलिया रोड़ पर स्थित ग्राम-फतेहपुरा तहसील-चाकसू में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, जिन्हें जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया।