scriptजेडीए वेबसाइट पर अपलोड करेगा ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONY ACTION | Patrika News

जेडीए वेबसाइट पर अपलोड करेगा ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची

locationजयपुरPublished: Jan 05, 2021 10:49:25 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से अब तक 204 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए। गत वर्षो में जिन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई (Jaipur JDA Illegal colony Action) की गई है, उन ब्लैक लिस्टेड कॉलोनियों और विकासकर्ताओं की सूची जेडीए अब वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

जेडीए वेबसाइट पर अपलोड करेगा ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची

जेडीए वेबसाइट पर अपलोड करेगा ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची

जेडीए वेबसाइट पर अपलोड करेगा ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची
– अवैध कॉलोनियों बसाने पर जेडीए हुआ सख्त
— जेडीसी ने की आमजन से अपील, धोखाधडी से बचे

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से अब तक 204 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए। गत वर्षो में जिन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई (Jaipur JDA Illegal colony Action) की गई है, उन ब्लैक लिस्टेड कॉलोनियों और विकासकर्ताओं की सूची जेडीए अब वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जनता कोई भी भूखण्ड या मकान खरीदने से पहले वहां के जमीन संबधित सभी दस्तावेज जांच लें, जिससे आमजन धोखाधडी से बच सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि भूखंड या मकान लेने से पहले योजना के बारे में पूरी जानकारी लें। उन्होंने बताया कि जेडीए अवैध कॉलोनियों का कमेटी से जोनवार निरीक्षण करवाएगा। जेडीए वेबसाइट पर ब्लैक लिस्टेड अवैध कॉलोनियों की सूची भी अपलोड की जाएगी।
इनकी करें जांच
1. योजना की वर्तमान स्थिति
2. योजना की भूमि सरकारी तो नहीं है
3. योजना इकोलॉजिकल जोन में तो नहीं है
4. योजना का रेरा रजिस्ट्रेशन है या नहीं
5. योजना जेडीए से अनुमोदित है या नहीं
अवैध कॉलोनी में भूखंड लिया तो ये परेशानी
1. जेडीए द्वारा मास्टर प्लान के विपरीत विकसित कॉलोनियों का अनुमोदन नहीं किया जाता है।
2. ऐसी गैर अनुमोदित योजनाओं के आवंटन पत्र मालिकाना हक, लोन आदि के लिए वैद्य नहीं होगा। जेडीए की ओर से ऐसी सोसायिटियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के लिए पंजीयक, सहकारिता विभाग को जेडीए द्वारा पत्र प्रेषित किए जा चुके, किए जा रहे है।
योजना के संबंध में यूं करें जानकारी प्राप्त
1. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकारों से सलाह ले सकते है।
2. जेडीए वेबसाईट पर संबंधित कॉलोनी के अनुमोदन की वस्तुस्थिति से अवगत हो सकते है।
3. जेडीए की प्रवर्तन शाखा स्थित कंट्रोल रूम के फोन नं. 0141-2565800 से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
4. संबंधित जोन उपायुक्त कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
5. सहकारी समिति के बारे में उप रजिस्ट्रार कार्यालय, जविप्रा से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो