Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई
जयपुरPublished: Dec 24, 2021 06:32:50 pm
Jaipur JDA ने शुक्रवार को 11 बीघा भूमि पर 4 अवैध कॉलोनी बसाने पर Illegal colony Action कार्रवाई की। इसमें निजी खातेदारी भूमि पर करीब 6 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों और अवैध व्यावसायिक गोदामों के स्ट्रेक्चरों का ध्वस्तीकरण किया, वहीं आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।


Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई
Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
— जीरो सैटबैक में कियेे गये अवैध व्यावसायिक निर्माण को किया ध्वस्त जयपुर। Jaipur JDA ने शुक्रवार को 11 बीघा भूमि पर 4 अवैध कॉलोनी बसाने पर Illegal colony Action कार्रवाई की। इसमें निजी खातेदारी भूमि पर करीब 6 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों और अवैध व्यावसायिक गोदामों के स्ट्रेक्चरों का ध्वस्तीकरण किया, वहीं आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दूसरी ओर निजी खातेदारी भूमि पर करीब 5 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों का ध्वस्त किया गया। साथ ही जीरो सैटबेक को कवर कर व्यावसायिक उपयोग के लिए रातों-रात दुकानें बनाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।