scriptजेडीए ने अपनी 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त | JAIPUR JDA ILLEGAL ENCROACHMENT ACTION | Patrika News

जेडीए ने अपनी 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2021 01:11:05 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से रविवार को कार्रवाई करते हुए जोन 4 में जेडीए स्वामित्व की 5 करोड रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Illegal Action) करवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 में चंद्रकला कॉलोनी मे जेडीए स्वामित्व के 2 खाली भूखंड संख्या 4 व 5 की करीब 625 वर्ग गज क्षेत्रफल भूमि पर अतिक्रमण (Encroachment) कर बनाए गए खंडरनुमा कोठरियों को जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।

जेडीए ने अपनी 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए ने अपनी 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए ने अपनी 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

– जेडीए प्रवर्तन शाखा की कार्रवाई
– जोन-4 में चंद्रकला कॉलोनी के दो खाली भू.सं. 4 व 5 पर अतिक्रमण कर बनाए दरवाजे रहित दो खंडहरनुमा कोटरियों को किया ध्वस्त
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से रविवार को कार्रवाई करते हुए जोन 4 में जेडीए स्वामित्व की 5 करोड रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Illegal Action) करवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 में होटल क्लार्क्स आमेर के पीछे चंद्रकला कॉलोनी मे जेडीए स्वामित्व के 2 खाली भूखंड संख्या 4 व 5 की करीब 625 वर्ग गज क्षेत्रफल भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दरवाजे रहित खंडरनुमा कोठरियों को जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई कर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण मुक्त इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड रूपए है, भूमि पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जेडीए की ओर से उक्त कालोनी में जेडीए स्वामित्व के शेष भूखंडों में रहवास युक्त आवास व फैक्ट्री के अतिक्रमण पर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो