scriptजेडीए और नगर निगम ने अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी | JAIPUR JDA JMC OFFICERS RESPONSIBILITY HEAVY RAIN | Patrika News

जेडीए और नगर निगम ने अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2020 10:11:39 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

राजधानी में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी को देखते हुए जेडीए और नगर निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों को जिम्मेदारी (Responsibility to officers) दी है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने मौसम विभाग की अतिवृष्टि की चेतावनी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। वहीं नगर निगम ने सभी इंजीनियरों और उपायुक्तों सहित अन्य अधिकारियों को फील्ड मेें मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

जेडीए और नगर निगम ने अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी

जेडीए और नगर निगम ने अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी

जेडीए और नगर निगम ने अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी
— भारी बारिश को लेकर हरकत में आया जेडीए — नगर निगम
— अधिकारियों को अपने—अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के दिए निर्देश

जयपुर। राजधानी में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी को देखते हुए जेडीए और नगर निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों को जिम्मेदारी (Responsibility to officers) दी है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने मौसम विभाग की अतिवृष्टि की चेतावनी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। वहीं नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त दिनेश यादव और हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोकबंधु ने सभी इंजीनियरों और उपायुक्तों सहित अन्य अधिकारियों को फील्ड मेें मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्तों ने जारी किए ये आदेश
— बारिश के दौरान राहत कार्यों के लिए अधिशाषी अभियंता जरूरत के हिसाब से 5 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।
— सभी इंजीनियर सडक मरम्मत, नाला मरम्मत के साथ पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करेंगे। मैनहॉल, नालियों के कवर व फेरेाकवर लगवाएंगे। ,
— पुलियाओं की सार—संभाल और मरम्त का कार्य करेंगे।
— जल संग्रहण जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगवाएंगे।
— खुले हुए बिजली तारों और बॉक्सों को कवर करवाएंगें।

जेडीए अधिकारी जुटे रहे बचाव कार्य में
— बारिश के दौरान जेडीए क्षेत्र में करीब 13 पेड गिर गए। सचिवालय के सामने, आरबीआई बैंक के सामने, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, सिविल लाईन्स आदि जगहों पर गिरे हुए 13 पेडों को हटाया गया है।
— मजार डेम के पास सुंदर नगर की तरफ सडक पर मिट्टी का कटाव हुआ, जिसे भरवाया गया।
— करतारपुरा नाले पर कॉज-वे की रैलिंग क्षतिग्रस्त हुई, जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।
— करतापुरा नाले में गोपालपुरा बाइपास के पास बने फ्लैट्स की चारदीवारी का कुछ भाग गिर गया, जेडीए ने यहां कटाव रोकने का काम शुरू करवाया।
— द्रव्यवती नदी में दो जगह चैनल में क्षतिग्रस्त हुई, जिस पर बचाव और निर्माण कार्य शुरू करवाया।
— गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में श्मशान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई, यहां मिट्टी के कट्टे लगाए गए।
— मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में राहत कार्य शुरू करवाए।
— दिल्ली रोड पर भू-स्खलन होने के कारण सडक अवरूद्ध हो गई, सडक से मलबा हटाना शुरू करवा दिया।
— बगराना कच्ची बस्ती, जयसिंहपुरा रोड-भांकरोटा, वाटिका रोड-गुलमोहर गार्डन के पास पानी भराव हो गया, पानी को पंप से निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो