script

लोहामंडी योजना की अवाप्तशुदा भूमि पर बसा रहे थे अवैध कॉलोनी

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2020 07:15:33 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से गुरूवार को कार्रवाई करते हुए लोहामंडी रोड माचेड़ा में लोहामंडी योजना (Loha Mandi Yojana) के लिए अवाप्तशुदा करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी (Jaipur Illegal colony) बसाने के प्रयास को विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि इस भूमि की कीमत करीब 25 करोड़ रूपए आंकी जा रही है।

लोहामंडी योजना की अवाप्तशुदा भूमि पर बसा रहे थे अवैध कॉलोनी

लोहामंडी योजना की अवाप्तशुदा भूमि पर बसा रहे थे अवैध कॉलोनी

लोहामंडी योजना की अवाप्तशुदा भूमि पर बसा रहे थे अवैध कॉलोनी
— जेडीए ने कार्रवाई कर कॉलोनी बसाने के प्रयास किए विफल
— 25 करोड़ रुपए आंकी जा रही है इस जमीन की कीमत

जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से गुरूवार को कार्रवाई करते हुए लोहामंडी रोड माचेड़ा में लोहामंडी योजना के लिए अवाप्तशुदा करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी (Jaipur Illegal colony) बसाने के प्रयास को विफल किया गया। इस भूमि की कीमत करीब 25 करोड़ रूपए आंकी जा रही है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 6 में लोहामंडी रोड ग्राम माचेड़ा में लोहामंडी योजना के लिए अवाप्तशुदा करीब 10 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर कॉलोनाईजर की ओर से अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी थी, इसके लिए बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, जिन्हें जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर बेशकीमती अवाप्तशुदा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। इसके साथ ही कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। संबंधित काश्तकार कॉलोनाइजरों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, स्थानीय पुलिस थाना हरमाड़ा का जाप्ता आदि की ओर से की गई। अवाप्तशुदा भूमि की अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रूपए है।

ट्रेंडिंग वीडियो