जयपुर

जेडीए लाएगा 15 अगस्त तक चार आवासीय योजना

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) जनता के लिए चार आवासीय योजना (Housing scheme) लेकर आएगा। इन आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्ड सृजित किए जाएंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी या नीलामी से किया जाएगा। जेडीए ये आवासीय योजनाएं 15 अगस्त तक लांच करेगा।

जयपुरJul 27, 2020 / 10:00 pm

Girraj Sharma

जेडीए लाएगा 15 अगस्त तक चार आवासीय योजना

जेडीए लाएगा 15 अगस्त तक चार आवासीय योजना
— आवासीय योजनाओं में होंगे 1500 भूखंड
— भूखण्डों का लॉटरी और नीलामी से किया जाएगा आवंटन
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) जनता के लिए चार आवासीय योजना (Housing scheme) लेकर आएगा। इन आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्ड सृजित किए जाएंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी या नीलामी से किया जाएगा। जेडीए ये आवासीय योजनाएं 15 अगस्त तक लांच करेगा।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की ओर से चार नई आवासीय योजनाएं लांच की जाएगी। ये योजनाएं जोन 14, 11 व 9 के अलावा जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में होगी। जोन 14 में हीरालाल शास्त्री नगर, जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में गोकुल नगर, जोन 11 में एपीजे अब्दुल कलाम नगर होंगी। इनके अलावा जोन-09 में पहले से सृजित निलय कुंज आवासीय योजना में बचे लगभग 200 भूखण्डों की रिप्लानिंग कर भूखण्डों का लॉटरी और नीलामी से आवंटन किया जाएगा। जेडीसी गौरव गोयल ने संबंधित जोन उपायुक्तों को उक्त योजनाओं को आमजन के लिए 15 अगस्त तक लांच करने के निर्देश दिए। जेडीए ने अपना खजाना भरने के लिए योजनाए लांच कर रहा है।

Home / Jaipur / जेडीए लाएगा 15 अगस्त तक चार आवासीय योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.