scriptलोहामंडी में होंगे विकास कार्य, जेडीए को मिलेगा 800 करोड़ का राजस्व | jaipur jda news | Patrika News

लोहामंडी में होंगे विकास कार्य, जेडीए को मिलेगा 800 करोड़ का राजस्व

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2021 06:29:16 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

पीडब्ल्यूसी की बैठक
 

jda_5006000_835x547-m_1.jpg
जयपुर। वर्षों से लम्बित लोहामंडी योजना को जेडीए मूर्तरूप देगा। यहां पर जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। 134 हैक्टेयर भूमि योजना में पार्क, शौचालय, मोबाइल टॉवर, पेट्रोल पम्प के अलावा सामुदायिक भवन, ट्रेड एसोसिएशन के लिए सामुदायिक भवन, बैंक, अस्पताल, स्कूल, फायर स्टेशन अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसका फैसला बुधवार को पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ। इस योजना से जेडीए 800 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करेगा। जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि इन सभी सुविधाओं को विकसित करने के बाद दो लाख वर्ग मीटर भूमि बचेगी। जिसकी जेडीए बाद में नीलामी करेगा। योजना में सघन पौधारोपण भी किया जाएगा।
अपनी योजनाओं में सुविधाएं बढ़ाओ
जेडीसी ने जोन उपायुक्तों को जेडीए की आवासीय योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ओर तो निजी खातेदारी की कॉलोनियों में हम विकास कार्यों के लिए गिरवी रखे भूखंडों को नीलाम कर रहे हैं और जेडीए की योजनाओं में अभी तक लोगों को विकास कार्यों का इंतजार है। यह रवैया ठीक नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो