scriptपृथ्वीराज नगर नियमन शिविरों में 5 दिन में दिए सिर्फ 4 पट्टे | JAIPUR JDA PRITHVIRAJ NAGAR REGULATION CAMP | Patrika News

पृथ्वीराज नगर नियमन शिविरों में 5 दिन में दिए सिर्फ 4 पट्टे

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2020 07:55:37 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना (Prithviraj Nagar) की आवासीय योजनाओं के 15 से 19 जून तक आयोजित नियमन शिविरों (Regulation Camps) में 59 आवेदन आए है, इनमें अब तक 4 पट्टे जारी किए हैं। जेडीए को इन शिविरों में तीन करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व मिला है। इसके साथ ही पांच करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमाण्ड नोटिस जारी किए है।

पृथ्वीराज नगर नियमन शिविरों में 5 दिन में दिए सिर्फ 4 पट्टे

पृथ्वीराज नगर नियमन शिविरों में 5 दिन में दिए सिर्फ 4 पट्टे

पृथ्वीराज नगर नियमन शिविरों में 5 दिन में दिए सिर्फ 4 पट्टे
— 15 से 19 जून तक आयोजित नियमन शिविरों में आए 59 आवेदन
— जेडीए को मिला तीन करोड़ 91 लाख का राजस्व
— पांच करोड़ 4 लाख के डिमाण्ड नोटिस किए जारी
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना (Prithviraj Nagar) की आवासीय योजनाओं के 15 से 19 जून तक आयोजित नियमन शिविरों (Regulation Camps) में 59 आवेदन आए है, इनमें अब तक 4 पट्टे जारी किए हैं। जेडीए को इन शिविरों में तीन करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व मिला है। इसके साथ ही पांच करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमाण्ड नोटिस जारी किए है।
जेडीए आयुक्त टी.रविकांत ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) एवं जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) में 15 जून से लॉकडाउन के बाद शिविर फिर से आयोजित किए गए है। 19 जून तक इन शिविरों में 59 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4 पट्टे जारी किए गए। शिविरों तीन करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जोन कार्यालयों में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केन्द्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो