जयपुर

आवास खरीद रहे हों तो पहले लें ये जानकारी

जेडीए कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण किए जा रहे है। जेडीए ने सोमवार को पृथ्वीराज नगर (Prithviraj Nagar) क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए 52 फ्लैट्स को सील कर दिया। चार मंजिला इमारत में अवैध रूप से ये फ्लैट्स बना लिए गए। जेडीए की इंजिनियर शाखा ने 52 अवैध फ्लेट्स (Illegal flats) के दरवाजों, सीढियों व पार्किंग क्षेत्र को ईंटों की दीवार बना दी। इसके बाद प्रवर्तन दस्ते ने उन्हें सील कर दिया।

जयपुरNov 02, 2020 / 10:01 pm

Girraj Sharma

आवास खरीद रहे हों तो पहले लें ये जानकारी

आवास खरीद रहे हों तो पहले लें ये जानकारी
— पीआरएन में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, 52 फ्लेट्स किए सील

जयपुर। जेडीए कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण किए जा रहे है। जेडीए ने सोमवार को पृथ्वीराज नगर (Prithviraj Nagar) क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए 52 फ्लैट्स को सील कर दिया। चार मंजिला इमारत में अवैध रूप से ये फ्लैट्स बना लिए गए। जेडीए ने पहले इन्हें नोटिस भी दिया, लेकिन काम जारी रहने पर अब जेडीए की इंजिनियर शाखा ने 52 अवैध फ्लेट्स (Illegal flats) के दरवाजों, सीढियों व पार्किंग क्षेत्र को ईंटों की दीवार बना दी। इसके बाद प्रवर्तन दस्ते ने उन्हें सील कर दिया।
जेडीसी गौरव गोयल का कहना है कि मकान खरीदने से पहले लोग योजना की भूमि के स्वामित्व, रेरा रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में संपूर्ण जानकारी लें, इसके साथ ही योजना और फ्लैट्स जेडीए से अनुमोदित होने पर ही भूखंड या फ्लैट्स खरीदें। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नियम विरूद्ध और बिना जेडीए की अनुमति के निर्माणकर्ता फ्लैट्स का निर्माण कर आमजनता से धोखाधडी करते हैं।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि पीआरएन नोर्थ के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गणेश नगर स्कीम नं. 22 में अवैध रूप से बनाये जा रहे 52 फ्लेटस को सील किया गया। उक्त फ्लेटों के अवैध निर्माण को रोकने के लिए जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस दिये गये थे। अवैध निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों की जप्ती की गयी थी, लेकिन फिर भी निर्माणकर्ताओं की ओर से अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस पर उक्त 52 अवैध फ्लेटों के दरवाजों, सीढियों व पार्किंग क्षेत्र को जविप्रा की इंजिनियर शाखा की ओर से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में उक्त अवैध फ्लेटों को सील किया गया।

Home / Jaipur / आवास खरीद रहे हों तो पहले लें ये जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.