scriptरिंग रोड के पास 160 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त | JAIPUR JDA RING ROAD ENCROACHMENT FREE | Patrika News

रिंग रोड के पास 160 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

locationजयपुरPublished: Oct 26, 2020 09:19:35 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए गोविंदपुरा रोपाड़ा से रिंग रोड (Ring Road) तक जेडीए स्वामित्व की 80 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Free encroachment government land) करवाया गया। जेडीए अधिकारी इस जमीन की कीमत करीब 160 करोड़ रुपए बता रहे है। इस जमीन पर पिछले करीब 30-35 वर्षों से अवैध खेती की जा रही थी।

रिंग रोड के पास 160 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

रिंग रोड के पास 160 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

रिंग रोड के पास 160 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त
— जेडीए ने अपनी 80 बीघा भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए गोविंदपुरा रोपाड़ा से रिंग रोड (Ring Road) तक जेडीए स्वामित्व की 80 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Free encroachment government land) करवाया गया। जेडीए अधिकारी इस जमीन की कीमत करीब 160 करोड़ रुपए बता रहे है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 में गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा से रिंग रोड तक 23 अक्टूबर को करीब 105 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि कोे अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। अब इससे लगती हुई शेष करीब 80 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस जमीन पर पिछले करीब 30-35 वर्षों से अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर, पत्थर-सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर अवैध रूप से फसल उगाकर खेती की जा रही थी। जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को अवैध कब्जें-अतिक्रमणों से मुक्त करवा कर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाए गए है। इस 80 बीघा भूमि की अनुमानित कीमत करीब 160 करोड़ रूपए है।

ट्रेंडिंग वीडियो