लक्ष्मी मन्दिर तिराहा पर व्यस्तम समय में ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। कार्य में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ सब्जी मण्डी सड़क से टोंक रोड पर करीब 400 मीटर लम्बाई में दो-लेन अण्डरपास और दो पैदल यात्री सब-वे बनाए जाने है। जेडीए यह काम करीब 18 माह में पूरा करेगा। इस पर करीब 81.25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
राजधानी में जेडीए की ओर से पिछले सालों में बनाए गए अंडरपास में बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या रहती है। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास, जेपी फाटक अंडरपास और सोढाला गुर्जर की थड़ी अंडरपास आदि में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। जेडीए इस पानी की निकासी के लिए टेंडर तो करता है, लेकिन कई बार पानी दिनभर भरा रहता है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इससे सबक लेते हुए जेडीए ने अब बारिश के पानी को लेकर पहले से ही तैयारी करने की कवायद की है।