जयपुर

अब जयपुर में घरों में रख पाएंगे एक गाय या भैंस

अब अगर आपके घर में 30 वर्गगज जमीन होगी तो ही आप सिर्फ एक गाय (Cow) या एक भैंस (Buffalo) रख पाएंगे। जमीन नहीं होने पर अगर गाय या भैंस रखी या अवैध पशु डेयरी (Illegal Animal Deyari) चलाई तो कार्रवाई होगी। नगर निगम (Jmc) की गुरुवार को हुई कार्यकारिणी समिति (ईसी) (Executive Committee) की 11वीं बैठक यह प्रस्ताव पारित कर दिया है।

जयपुरSep 26, 2019 / 09:26 pm

Girraj Sharma

अब जयपुर में घरों में रख पाएंगे एक गाय या भैंस

अब जयपुर में घरों में रख पाएंगे एक गाय या भैंस
– नगर निगम ईसी की बैठक में प्रस्ताव पारित, मुहर के लिए सरकार को भेजा
– शहर के कई रास्तों व मार्गों के नाम बदले

जयपुर। अब अगर आपके घर में 30 वर्गगज जमीन होगी तो ही आप सिर्फ एक गाय (Cow) या एक भैंस (Buffalo) रख पाएंगे। जमीन नहीं होने पर अगर गाय या भैंस रखी या अवैध पशु डेयरी (Illegal Animal Deyari) चलाई तो कार्रवाई होगी। नगर निगम (Jmc) की गुरुवार को हुई कार्यकारिणी समिति (ईसी) (Executive Committee) की 11वीं बैठक यह प्रस्ताव पारित कर दिया है। हालांकि विधिक राय लेकर इसे सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद एक गाय या एक भैंस रखने के लिए निगम से लाइसेंस लेना होगा। एक गाय या एक भैंस के साथ उसका बच्चा रखने की भी अनुमति दी जाएगी।
नगर निगम के पांचवें बोर्ड की 11वीं बैठक में महापौर विष्णु लाटा ने डेली न्यूज की 26 सितंबर को ष्शहर में एक गाय या एक भैंस से अधिक पशु रखे तो होगी कार्रवाईष् शीर्षक से प्रकाशित खबर पर मुहर लगा दी है। बैठक में करीब 87 प्रस्तावों में से 83 प्रस्ताव पारित किए गएए जिनमें कई बड़े फैसले भी लिए गए। पालतू कुत्तों को सडक़ पर छोडऩे पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वहीं बैठक में नगर निगम चुनावों की छाया भी देखने को मिली। सभी समाजों को साधने के लिए शहर के कई मार्गों व रास्तों के नाम बदल दिए गए हैं। इन मार्गों के नामकरण किसी पूर्व राजनेताए शहीद और देवपुरुष आदि के नाम पर कर दिए गए हैं। वही पार्कों व चौराहों में मूर्तिया लगाने से जुड़े प्रस्ताव को सरकार को भेजने का निर्णय किया गया। बैठक में वर्षों से लम्बित मामलों में स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे दिए जाने के प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में निगम आयुक्त विजयपाल सिंहए अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग व चेयरमैन मौजूद रहे।
इनके बदले नाम
. पानीपेच तिराहे से चांदपोल तक के मार्ग का नाम चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर मार्ग
. विजय पथ चौराहे का नाम महाराज श्रीअग्रसेन चैराहा
. जालूपुरा पार्क का नाम पूर्व पार्षद स्वण् गुलाब नबी पार्क
. जवाहर नगर में स्थित 5 ग 19 से 5 क 1 तक की रोड का नाम भगवान श्रीझूलेलाल मार्ग
. क्वींस रोड पुरानी चुंगी अजमेर रोड़ से खातीपुरा रोड़ तक का नामकरण परमवीर चक्र कर्नल होशियार सिंह मार्ग
. वैशाली नगर के किरण पैलेस से भरत अपार्टमेंट तक मार्ग का नाम प्रमुख स्वामी मार्ग और स्वामी नारायण चौक से गोविंद नगर चौराहे तक के मार्ग का नाम महंत स्वामी मार्ग।
. गोपालपुरा मोड से न्यू सांगानेर रोड तक का नामकरण भगवान परशुराम रोड
. सांगानेर थाने से 7 नम्बर बस स्टेण्ड जगतपुरा तक का नामकरण महर्षि बालीनाथजी महाराज मार्ग
. गायत्री नगर.ए स्थित पार्क का नाम महर्षि दधिची पार्क
. झोटवाड़ा चौराहा का नामकरण किशोर सिंह सर्किल
. स्वेज फार्म में सन एवं मून और ट्रिनीटी मॉल महिला अपार्टमेन्ट के पास स्थित सर्किल का नामकरण सावित्री बाई फूले सर्किल
. आमेर के पीली तलाई स्थित स्टेडियम का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम
. सांगानेर स्टेडियम का नामकरण प्रमुख समाजसेवी एवं जयपुर नगर निगम के प्रथम उपमहापौर स्वण् घनश्याम बगरेट स्टेडियम
. सांगानेर मुख्य तिराहे से शिकार पुरा मोड़ तक के मार्ग का नामकरण स्वण् बाबा गंगाराम नारानियां मार्ग
. चौरडिया पेट्रोल पंप से सांगानेर थाना तक के मार्ग का नाम पूर्व राज्यसभा सांसद स्वण् कृष्णलाल वाल्मीकि मार्ग
. मानसरोवर सेक्टर 6 स्थित गुरूद्वारे के पास पार्क का नामकरण शहीद डॉ जितेन्द्र सिंह पार्क
. सेक्टर 63/100 के सामने पार्क का नामकरण भगवान महावीर उद्यान

Home / Jaipur / अब जयपुर में घरों में रख पाएंगे एक गाय या भैंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.