scriptJLF 2020: गुलाबी नगरी में कल से सजेगी देशी-विदेशी साहित्यकारों की महफिल, यातायात में होगा बड़ा बदलाव | Jaipur Literature Festival 2020 in Jaipur | Patrika News

JLF 2020: गुलाबी नगरी में कल से सजेगी देशी-विदेशी साहित्यकारों की महफिल, यातायात में होगा बड़ा बदलाव

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2020 01:56:16 pm

Submitted by:

dinesh

गुलाबी नगरी में 23 जनवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ( Jaipur Literature Festival 2020 ) का आगाज होने जा रहा है। डिग्गी पैलेस में आयोजित होने वाले जेएलएफ ( JLF 2020 ) में देश-विदेश से साहित्यकार जयपुर शहर में होंगे…

jlf_1.jpg
जयपुर। गुलाबी नगरी में 23 जनवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ( Jaipur Literature Festival 2020 ) का आगाज होने जा रहा है। डिग्गी पैलेस में आयोजित होने वाले जेएलएफ ( JLF 2020 ) में देश-विदेश से साहित्यकार जयपुर शहर में होंगे। ऐसे में आयोजन स्थल के पास पांच दिन तक यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
– कार्यक्रम में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों से आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित पिक एंड ड्रॉप पॉइंट रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट के बाहर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड गेट, जेएलएन मार्ग रहेगा।
– पिक एंड ड्रॉप पॉइंट से कार्यक्रम स्थल पर आने और जाने का पैदल रूट महाराजा कॉलेज एवं गोखले छात्रावास के अंदर से रहेगा।
कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों के वाहन जेएलएन मार्ग से आकर निर्धारित पार्किंग स्थल महाराजा कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे। लेखकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल महारानी कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
– यादगार तिराहा से टोक रोड की तरफ जाने वाली बसें अशोका टी-पॉइंट से अशोका मार्ग, सेंट जेवियर चौराहा, स्टेच्यू सर्कल, पृथ्वीराज रोड, पृथ्वीराज टी-पॉइंट से टोंक रोड पर संचालित होगी।
रामबाग से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बसें पृथ्वीराज टी- पॉइंट से पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्कल, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, एमआई रोड पर संचालित होगी।
– आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केन्द्र टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्ग से संचालित होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो