scriptJLF 2018: सपना दिखा रहे राजनेता, इसलिए खुद हो जाओ मजबूत | Jaipur Literature Festival | Patrika News

JLF 2018: सपना दिखा रहे राजनेता, इसलिए खुद हो जाओ मजबूत

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2018 05:35:11 pm

Submitted by:

rajesh walia

मशहूर कथाकार चित्रा मुद्गल ने ”बयान : इन टेस्टिमोनी” सेबजेक्ट पर बोलते हुए ऐसे राजनेताओं की कथनी और करनी पर कटाक्ष किया।

Jaipur Literature Festival
जयपुर।

सपना दिखाने वाले राजनेता गांव आते हैं तो एक बार लगता है कि सारी समस्या खत्म होने वाली है। परेशानी से जूझ रहे लोग ऐसा महसूस करते हैं कि जैसे उनके बीच भगवान आ गए हो।
लेकिन यह भ्रम ही रहा है, जो जितना जल्द दूर हो जाए उतना अच्छा है। मशहूर कथाकार चित्रा मुद्गल ने ‘बयान : इन टेस्टिमोनी’ सेबजेक्ट पर बोलते हुए ऐसे राजनेताओं की कथनी और करनी पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में सामाजिक ढांचे से संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाना महत्वपूर्ण है। हमें इस दिशा में ही आगे बढ़ना चाहिए। इससे न केवल खुद को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि समाज और देश को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
लेखकर नंद भारद्वाज से चर्चा करते हुए मुद्गल ने उन अनछूए पहलुओं को छुआ, जिसने सोसायटी को जकड़ रखा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह अनवरत प्रक्रिया है इसलिए खुद को मजबूत करना ही एक विकल्प है।
भीड़ जुटाना जरूरी, पर साहित्य भी उतना ही आवश्यक.. इस बीच उन्होंने लोगों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इन सम्मेलनों में महज भीड़ जुटाने के लिए फिल्मी हस्तियों को बुलाना बहुत हद तक ठीक नहीं हो सकता।
साहित्य के मंच पर साहित्यकारों का बोलबाला होना जरूरी है। हालांकि, आसानी से भीड़ जुटाने के नाम पर ऐसा किया जा रहा है।

READ: 14 जनवरी से लापता युवक का मिला नरमुंड, पत्नी ने भाई और प्रेमी के साथ मिल उतारा मौत के घाट
READ: JLF में ‘पद्मावत’ के विरोधियों पर बरसे विशाल भारद्वाज,कहा : हिंसा कर रहे लोगों पर कार्रवाई करें सरकार

READ: IPL 2018: जयपुर में होंगे आईपीएल मैच, अपने होम ग्राउंड पर 2 साल बाद जोरदार वापसी करेगा राजस्थान रॉयल्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो