scriptरामचरण बोहरा को कई बूथों पर मिले 3-3 वोट, ज्योति खंडेलवाल अपने क्षेत्र के 60 फीसदी बूथों पर हारीं | Jaipur Lok Sabha Chunav Parinam 2019 : Ram Charan Bohra Jaipur Seat | Patrika News

रामचरण बोहरा को कई बूथों पर मिले 3-3 वोट, ज्योति खंडेलवाल अपने क्षेत्र के 60 फीसदी बूथों पर हारीं

locationजयपुरPublished: May 25, 2019 01:31:01 am

Submitted by:

dinesh

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 : जयपुर शहर संसदीय सीट : आठ विधानसभा क्षेत्रों के बूथों का हाल…

Ram Caharn Bohra
जयपुर।

जयपुर शहर संसदीय सीट ( Jaipur Lok Sabha seat ) से नवनिर्वाचित सांसद रामचरण बोहरा ( Ram Charan Bohra ) ने 4.30 लाख वोटों से जीत दर्ज की है लेकिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में 28 बूथ पर वह दहाई में भी वोट हासिल नहीं कर पाए। आदर्शनगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथों पर तो उन्हें 3-3 वोट ही मिले। इनमें ज्यादातर इलाके मुस्लिम बहुल हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ( jyoti khandelwal ) अपने विधानसभा क्षेत्र के ही 60 फीसदी बूथों पर हार गईं। एकमात्र आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त बनाई लेकिन वहां भी 51 प्रतिशत बूथों पर बोहरा से पीछे रह गईं। उधर, शहर के कई बूथों पर लोगों ने नोटा का खाता तक नहीं खोला। निर्वाचन विभाग के बूथवार आंकड़ों में यह स्थिति सामने आई है।
कहां क्या रही स्थिति ( Lok Sabha Election 2019 )
किशनपोल: कांग्रेस को 6 बूथों पर भारी बढ़त मिली, भाजपा को 10 वोट भी नहीं मिले। बोहरा को गौड़ विप्र सीनियर सैकंडरी स्कूल जालूपूरा, कमरा नम्बर 5 जालूपुरा बूथ नंबर 31 पर 7, राजकीय उच्च प्राथमिक बेसिक माडल विद्यालय तोपखाना जालूपुरा, बायीं ओर का बड़ा हॉल तोपखाना जालूपुरा के बूथ 38 पर 5 वोट मिले। शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उमावि माणक चौक पर बूथ नंबर 121 पर मात्र 3 वोट मिले। राजकीय उप्रावि नाहरवाड़ा जगन्नाथ शाह का रास्ता स्थित बूथ नंबर 152 और आदर्श विधा मन्दिर तत्कालेश्श्वरपुरी हीदा की मोरी 165 बूथ पर 9-9 वोट मिले। बूथ नंबर 167 आदर्श विधा मन्दिर तत्कालेवरपुरी हीदा की मोरी पर 7 वोट ही मिले।
हवामहल : यहां 11 बूथों पर रामचरण बेहरा को 10 और छह बूथों पर 15 वोट भी नहीं मिल पाए। दो बूथों पर ज्योति खंडेलवाल को 20 वोट भी नहीं मिले।

आदर्शनगर : भाजपा बूथ संख्या 38, 44, 57, 58, 64, 66, 70, 73, 74, 85, 97 पर दहाई भी पार नहीं कर पाई। ज्यादातर बूथ सूरजपोल बाजार, घाटगेट, पहाडग़ंज इलाके हैं और एक बूथ आगरा रोड का है। बूथ संख्या 57 (नव भारत मावि, स्टोर रूम, घाटगेट) में बोहरा को केवल 3 वोट मिले जबकि ज्योति ने 938 मत हासिल किए। यहां भाजपा का वोट प्रतिशत महज 0.31 रहा।
मालवीयनगर : बूथ संख्या 135 केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 बजाजनगर टोंक फाटक कमरा नंबर 27 में बोहरा की जीत का अंतर सर्वाधिक 681 मतों का रहा। बूथ संख्या 64 किड्स पैराडाइज उमावि अंबेडकर नगर इमली फाटक के मतदान केन्द्र में ज्योति मात्र 5 मतों से आगे रहीं। बूथ संख्या 43 राउमावि सोमेश्वरपुरी झालाना कमरा नंबर 9 मतदान केन्द्र से बोहरा मात्र 8 मतों से आगे रहे।
विद्याधरनगर : बूथ 200 राउप्रावि धानक्या बस्ती, निवारू रोड पर बोहरा को 17, ज्योति को 848 वोट मिले। मुरलीपुरा कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण वीकेआइ रोड 5 बूथ पर ज्योति को 29, बोहरा को 314 वोट मिले।
बगरू : केवल गोनेर रोड खो नागोरियान के मच्छ की पीपली गांधी उमावि स्कूल कमरा नम्बर 3 बूथ नम्बर 253 ऐसा था जहां ज्योति को 38, बोहरा को 640 वोट मिले।


सिविल लाइंस : 30 बूथों पर नोटा का इस्तेमाल नहीं, शेष 182 बूथों पर 782 मत नोटा को डाले गए।
सांगानेर : बूथ नंबर 253 नगर निगम कार्यालय के पीछे हेल्पलाइन कमरा नंबर 4 में ज्योति को मात्र 38, बोहरा को 640 वोट मिले।

सांगानेर व मालवीयनगर में तीसरे, बाकी पर चौथे नंबर पर नोटा
जयपुर शहर सीट के सांगानेर, मालवीय विस क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस के बाद नोटा तीसरे नम्बर पर रहा। सांगानेर में 1325, मालवीयनगर में 1249 मत नोटा को मिले। शेष सीटों पर यह चौथे नम्बर पर रहा। शहर की सीटों पर नोटा का मत प्रतिशत 0.45 प्रतिशत रहा। जयपुर शहर सीट पर नोटा 21 प्रत्याशियों से आगे रहा। कुल 6522 मत नोटा को मिले, जिनमें डाक मत पत्रों के 67 भी शामिल हैं। नोटा को हवा महल में 402, विद्याधरनगर में 930 सिविललाइंस में 782, किशनपोल में 359, आदर्शनगर में 580, मालवीयनगर में 1249, सांगानेर में 1325, बगरू में 828 वोट मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो