scriptस्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड़ा जयपुर | Jaipur marathon | Patrika News

स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड़ा जयपुर

locationसतनाPublished: Feb 14, 2016 10:02:00 am

Submitted by:

santosh

जयपुर को स्वच्छ बनाने का संदेश देने के लिए जयपुर मैराथन आज आयोजित की गई। 6 बजे से अल्बर्ट हॉल से शुरु हुई इस मैराथन मेें 40 हजार से अधिक लोग शहर की सड़कों पर दिखाई दिए।

जयपुर को स्वच्छ बनाने का संदेश देने के लिए जयपुर मैराथन आज आयोजित की गई। यूजिक के लाईव धुनों के साथ सुबह 6 बजे से अल्बर्ट हॉल से शुरु हुई इस मैराथन मेें 40 हजार से अधिक लोग शहर की सड़कों पर दिखाई दिए। इस मैराथन के लिए लोगों में उत्साह इतना नजर आया कि लोग सुबह 5 बजे से ही जमा होने लगे थे।

अल्बर्ट हॉल से शुरु मैराथन शुरु होने के बाद जेएलएन मार्ग से होते हुए जवाहर सर्किल पुहंची और वहां से वापस अल्बर्ट हॉल पहुंची। इस मैराथन में ना सिर्फ जयपुर दौड़ा बल्कि विदेशों से आए लोग और कई विभागों के अधिकारी भी दौड़ते नजर आए।



बच्चों के साथ उनकी मम्मी, दादी, दादा, पापा भाई बहन भी दौड़ लगाते नजर आए। इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका और 95 एफएम तड़का ने जगह जगह स्टेज बनाकर अपने यूजिक बैंड के लाइव यूजिक और डांस प्रफोर्मेंस के साथ मैराथन में भाग लेने वालों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर कुल 21 किमी तक जयपुर ने दौड़ लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो