scriptjaipur marathon 5 febuary one lakh people will participate | Jaipur Marathon: देश-दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ेगी पिंकसिटी, एक लाख लोग होंगे शामिल | Patrika News

Jaipur Marathon: देश-दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ेगी पिंकसिटी, एक लाख लोग होंगे शामिल

locationजयपुरPublished: Feb 04, 2023 09:57:56 am

Submitted by:

Amit Purohit

पिंकसिटी जयपुर एक बार देश-दुनिया के धावकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आएगी। संस्कृति युवा संस्था (Sanskriti Yuva Sanstha), वल्र्ड ट्रेड (World Trade Park)पार्क और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) की ओर से 5 फरवरी, 2023 (5th February, 2023) को 14वीं एयू जयपुर मैराथन (14th AU Jaipur Marathon)आयोजित होगी।

jaipur_marathon.png
Jaipur marathon (File Photo)
अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से कल सुबह जयपुरराइट्स विभिन्न देशों के रनर्स के साथ इतिहास रचने के लिए दौड़ते नजर आएंगे। रनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे। इनके द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान यातायात की व्यवस्था के लिए रोडमैप जारी कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.