scriptजयपुर मेटल्स मजदूर आज से शुरू करेंगे गांधीगिरी | jaipur metals employee would be start a gandhian movement | Patrika News

जयपुर मेटल्स मजदूर आज से शुरू करेंगे गांधीगिरी

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2021 12:39:59 am

Submitted by:

Shailendra Agarwal

मंत्री—विधायकों को फूल देकर सौंपेंगे मांगपत्रकंपनी बंद होने की बरसी पर 25 साल से चौकीदारी कर रहे कर्मचारी को भेंट किया फूल

jaipur_metals.jpg
जयपुर। जयपुर मेटल्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स के कामगारों ने कंपनी बंद होने के 21 साल पूरे होने पर अपने बकाया वेतन—परिलाभों की मांग को लेकर गुरुवार को धरनास्थल से कंपनी के गेट तक मार्च निकालकर चौकीदार को फूल भेंट किया। आंदोलन को नया रूप देने के लिए मेटल्सकर्मी शुक्रवार से मंत्रियो—विधायकों को फूल भेंटकर मांगों से अवगत कराएंगे।
मेटल्सकर्मियोंं ने चौकीदार को फूल भेंट कर कहा कि कंपनी बंद हुए 21 साल हो चुके और अधिकारी कंपनी से नाता तोड चुके, लेकिन यह चौकीदार 25 साल से कंपनी की रक्षा की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटा है। कंपनी के निदेशकों में शामिल रहे कन्हैयालाल शर्मा व एक अन्य कर्मचारी नेता हनुमान मेहरा ने कहा कि कामगार मरते जा रहे हैं और उनका बकाया सरकारें अब तक नहीं दिला पाई है। कामगारों को बकाया राशि दिलाने की मांग लेकर शुक्रवार से मंत्रियों, विधायकों व विपक्ष के नेताओं को गांधीवादी तरीके से फूल भेंटकर मांगपत्र सौंपा जाएगा, ताकि वे बकाया राशि दिलाने में मदद करें। धरनास्थल पर एक बुजुर्ग कामगार ने हालात से परेशान होकर गुस्से का इजहार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो