scriptमेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू, आचार संहिता से पहले सरकार करना चाहती है ‘आगाज’, देखें अंदर की तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू, आचार संहिता से पहले सरकार करना चाहती है ‘आगाज’, देखें अंदर की तस्वीरें

4 Photos
6 years ago
1/4

चुनाव से पहले शहर में सरकार के अहम प्रोजेक्टों का लोकार्पण-उद्घाटन कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। इनमें मेट्रो ट्रेन के फेज-1 बी, द्रव्यवती नदी और रिंग रोड प्रोजेक्ट शामिल हैं।



2/4

इनमें से मेट्रो ट्रेन के फेज-1 बी का ट्रायल शुरू हो गया है। आसार हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी दिनों में ट्रायल के दौरान ही इसे हरी झंडी दिखा सकती हैं।

3/4

उद्घाटन की जल्दी में ही परकोटे में मेट्रो को 2 हिस्सों में बांट दिया गया है। पहला चांदपोल से छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन व दूसरा छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन तक।

4/4

उद्घाटन के लिए छोटी चौपड़ तक ही काम तेजी से हो रहा है। हालांकि अभी यह ट्रेन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। अभी इंटरनल ट्रायल चल रहा है। संभवत: दो-तीन माह के ट्रायल के बाद ट्रेन में यात्री बैठ सकेंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.