scriptआपातकाल परिस्थितियों के लिए बनाए क्रॉस पासेज | jaipur metro visit at chhoti chopad station fase one a b | Patrika News

आपातकाल परिस्थितियों के लिए बनाए क्रॉस पासेज

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2020 07:36:28 pm

Submitted by:

ajay Sharma

जयपुर। जयपुर मेट्रो के फेज वन 1 बी के शुरू होने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत गुरुवारको राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी व जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा ने छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया।

visit at jaipur metro

visit at jaipur metro

जयपुर। जयपुर मेट्रो के फेज वन 1 बी के शुरू होने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत गुरुवारको राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी व जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा ने छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया।
सर्वप्रथम उन्होने छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के उत्तर-पश्चिम द्वार से प्रवेश करने के बाद स्टेशन कंट्रोलर रुम, स्टेशन परिसर, रखरखाव तथा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा उनका जायजा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को परिसर को स्वच्छ रखने व यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जयपुर मेट्रो के चारों पूर्णकालिक निदेशक, जयपुर मेट्रो, दिल्ली मेट्रो व सीईसी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
शर्मा ने बताया कि जयपुर मेट्रो का अधिकतम प्रयास रहेगा कि यात्री सुविधा के विस्तार के साथ-साथ जयपुर मेट्रो रेल परिसर में उपलब्ध रिटेल परिसरों का अधिकतम उपयोग हो ताकि जयपुर मेट्रो की आय में बढोतरी हो।
उन्होंने निर्माण कार्यों, कार्यप्रणाली एवं उपयोग में लिए जाने वाले सुरक्षा इंतजामो व पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। टनल में निरीक्षण के दौरान मेट्रो के अधिकारियों ने आपातकाल परिस्थितियों में बनाये क्रॉस पासेज़, उनकी बनावट, तकनीकी विशेषता एवं स्ट्रक्चर इत्यादि से अवगत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो