प्रदेश के 60 हजार सफाई कर्मचारियों को लगेगा कोरोना का टीका
जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation ) और हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) सहित प्रदेश के सभी नगर निकायों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों के भी जल्द ही कोरोना का टीका (Corona vaccine) लगेगा। स्वायत्त शासन विभाग (Self-governance unit) ने करीब 60 हजार सफाई कर्मचारियों का डाटा केन्द्र सरकार को भेज दिया है। अब दूसरे चरण में इन सफाई कर्मचारियों (Cleaning staff) के कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

प्रदेश के 60 हजार सफाई कर्मचारियों को लगेगा कोरोना का टीका
— स्वायत्त शासन विभाग ने केंद्र को भेजा सफाई कर्मचारियों का डाटा
— दूसरे चरण में सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा टीका
जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation ) और हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) सहित प्रदेश के सभी नगर निकायों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों के भी जल्द ही कोरोना का टीका (Corona vaccine) लगेगा। स्वायत्त शासन विभाग (Self-governance unit) ने करीब 60 हजार सफाई कर्मचारियों का डाटा केन्द्र सरकार को भेज दिया है। अब दूसरे चरण में इन सफाई कर्मचारियों (Cleaning staff) के कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
राजधानी के दोनों नगर निगमों सहित प्रदेश के सभी शहरी निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाए दी है। सरकार ने इन्हें फ्रंट लाइन वारियर्स माना है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब दूसरे चरण में इन फ्रंट लाइन वारियर्स के कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेशभर में करीब 60 हजार सफाई कर्मचारियों को डाटा तैयार किया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी के अनुसार करीब 60 हजार सफाईकर्मीयों के दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इन सभी कर्मचारियों का डेटा फीड हो गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज