script

686 प्रत्याशियों का भाग्य कल इवीएम में होगा बंद

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2020 10:06:14 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) के 150 पार्षदों के लिए 686 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को ईवीएम में बंद होगा। जयपुर ग्रेटर के लिए रविवार सुबह से शाम तक मतदान (Municipal election) होंगे, इसमें 686 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे अधिक बगरू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 121 में 13 प्रत्याशी मैदान में है। यहां चुनाव काफी रोचक हो गया है।

686 प्रत्याशियों का भाग्य कल इवीएम में होगा बंद

686 प्रत्याशियों का भाग्य कल इवीएम में होगा बंद

686 प्रत्याशियों का भाग्य कल इवीएम में होगा बंद
— जयपुर ग्रेटर नगर निगम चुनाव
— वार्ड 121 में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी मैदान में

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) के 150 पार्षदों के लिए 686 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को ईवीएम में बंद होगा। जयपुर ग्रेटर के लिए रविवार सुबह से शाम तक मतदान (Municipal election) होंगे, इसमें 686 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे अधिक बगरू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 121 में 13 प्रत्याशी मैदान में है। यहां चुनाव काफी रोचक हो गया है। भाजपा व कांग्रेस के साथ यहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी। इसके बाद सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 102 में 11 प्रत्याशी मैदान में है। यहां भी चुनाव रोचक होंगे, भाजपा व कांग्रेस के साथ निर्दलीय पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे रहे।
जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 21 वार्ड ऐसे है, जहां सिर्फ 2—2 प्रत्याशी ही मैदान में है, ऐसे में इन दो—दो प्रत्याशियों में ही आमने—सामने की टक्कर है। वहीं 35 वार्ड ऐसे है, जहां 3—3 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र वार्ड 24 और 33 में 2—2 प्रत्याशी मैदान में है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वार्ड संख्या 50, 54, 56, 58, 62 में 2—2 प्रत्याशी मैदान में है। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 73, 74, 75, 76, 79, 97, 98 में 2—2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बगरू विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 109, 116 में 2—2 प्रत्याशी और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 128, 136, 139, 143, 147 में 2—2 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो