scriptमैरिज गार्डनों पर जयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाही, वैशाली नगर में कई गार्डन किए सीज | Jaipur Municipal Corporation seized gardens in Vaishali Nagar | Patrika News

मैरिज गार्डनों पर जयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाही, वैशाली नगर में कई गार्डन किए सीज

locationजयपुरPublished: Nov 29, 2019 01:42:44 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur Municipal Corporation : वैशाली नगर के गांधीपथ पर कार्रवाही, बिना मैरिज गार्डन का लाइसेंस लिए और बिना शुल्क जमा किए हो रहा था संचालन

Jaipur

मैरिज गार्डनों पर जयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाही, वैशाली नगर में कई गार्डन किए सीज

जयपुर. जयपुर नगर निगम की ओर से गुरुवार को अवैध रूप से चल रहे मैरिज गार्डनों पर कार्रवाही की गई। निगम ने बिना मैरिज गार्डन का लाइसेंस लिए एवं बिना शुल्क जमा किए चलाए जा रहे गार्डन पर कार्रवाही की गई। वैशाली नगर में चल रहे चार मैरिज गार्डन पर हुई।
यह कार्रवाही उपायुक्त सतर्कता राकेश यादव एवं उपायुक्त सिविल लाइन जोन रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में हुई। जानकारी के मैरिज गार्डन संचालकों को लाइसेंस लेने और शुल्क जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया। इसके बावजूद मैरिज गार्डन संचालकों ने लाइसेंस नहीं लिया था और नहीं शुल्क जमा कराया था।

यहां हुई कार्रवाही

टीम ने गांधी पथ पश्चिम वैशाली नगर स्थित रानी बाग मैरिज गार्डनए महारानी बाग मैरिज गार्डन, पिंक सिटी मैरिज गार्डन एवं चोपड़ा मैरिज गार्डन को सीज किया। गौरतलब है कि जयपुर कलेक्टर ने अवैध तरीके से चल रहे मैरिज गार्डन पर कार्रवाही करने के लिए निगर और जेडीए निर्देश दिए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो