scriptसफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगाए अधिकारी | JAIPUR MUNICIPAL CORPORATION SVACHCHH SARVEKSHAN 2021 | Patrika News
जयपुर

सफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगाए अधिकारी

स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) में अव्वल आने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज ने नई कवायद शुरू की है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ निगम के अन्य कामों की मॉनिटरिंग कराना शुरू कर दिया है, इसके लिए मुख्यालय के 7 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने के साथ अन्य कामोें में आ रही अड़चनों को दूर करवाएंगे।

जयपुरJan 07, 2021 / 10:03 pm

Girraj Sharma

सफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगाए अधिकारी

सफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगाए अधिकारी

सफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगाए अधिकारी
— नगर निगम ने सात अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
— सफाई व्यवस्था सहित निगम के अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग की दी जिम्मेदारी

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) में अव्वल आने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज ने नई कवायद शुरू की है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ निगम के अन्य कामों की मॉनिटरिंग कराना शुरू कर दिया है, इसके लिए मुख्यालय के 7 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी आवंटित अपने—अपने जोन क्षेत्रों का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने के साथ अन्य कामोें में आ रही अड़चनों को दूर करवाएंगे। वहीं हेरिटेज नगर निगम ने भी सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सफाईकर्मियों के क्षेत्र तय करने की तैयारी शुरू कर दी है।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सभी जोन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहरत करने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है। इस टीम में मुख्यालय के अतिरिक्त आयुक्त के साथ उपायुक्तों, विधि निदेशक और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को एक—एक जोन आवंटित किए गए है। ये अधिकारी अपने—अपने जोन क्षेत्र में दौरा कर जोन उपायुक्त के साथ समन्वय कर वहां की सफाई व्यवस्था को बेहतर करवाएंगे। इसके साथ ही निगम के अन्य कामों को तय समय पर पूरा करवाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारी आवंटित जोन क्षेत्रों और जोन कार्यालय का सप्ताह में एक दिन दौरा करेंगे। हर सप्ताह इसकी पालना रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंपेंगें।
ये सौंपी जिम्मेदारी
— प्रशासनीक दृष्टि से कार्य को सुचारू रुप से चलाने के लिए मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों की पालना करवाएंगे।
— निगम के सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे
— जोन उपायुक्तों से समन्वय कर जोन में पाई गई कमियों को दूर करवाएंगे।
— लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाएंगे।
इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
अधिकारी — आवंटित जोन
1. अतिरिक्त आयुक्त — सांगानेर जोन
2. उपायुक्त आयोजना — मानसरोवर जोन
3. उपायुक्त राजस्व प्रथम — मुरलीपुरा जोन
4. उपायुक्त कच्ची बस्ती — झोटवाड़ा जोन
5. उपायुक्त गैराज — जगतपुरा जोन
6. निदेशक विधि — मालवीय नगर जोन
7. अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक — विद्याधर नगर जोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो