scriptलाखों लोगों को त्योहारी सीजन में राहत, अब नहीं देना होगा डेढ़ गुना ये शुल्क | Jaipur Nagar Nigam, Parking Charges, JMC News | Patrika News

लाखों लोगों को त्योहारी सीजन में राहत, अब नहीं देना होगा डेढ़ गुना ये शुल्क

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2019 08:05:24 am

Submitted by:

dinesh

नगर निगम ( Jaipur Nagar Nigam ) ने पार्किंग शुल्क ( Parking Charges ) की बढ़ोत्तरी का फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के बाद परकोटा में आने वाले रोज हजारों लोगों को राहत मिलेगी…

Gail Share Price surged

Gail Share Price surged

जयपुर। नगर निगम ( Jaipur nagar nigam ) ने पार्किंग शुल्क ( Parking Charges ) की बढ़ोत्तरी का फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के बाद परकोटा में आने वाले रोज हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही निगम ने नई पार्किंग को भी निरस्त कर दिया है। पार्किंग को लेकर बनाए नए नियमों का व्यापारी पहले दिन से ही विरोध कर रहे थे और विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने महापौर से मुलाकात भी की थी। इसी को देखते हुए महापौर ( Jaipur Mayor ) ने उक्त आदेश निरस्त करने के आदेश जारी किए। पार्किंग के ठेके निरस्त करने के बाद निगम के कुछ पार्किंग को अपने स्तर पर चलाना भी शुरू कर दिया है। लाइसेंस समिति के चेयरमैन लक्ष्मण मोरानी का कहना है कि जल्द ही पार्किंग शुल्क को लेकर नीति बनाएंगे और कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में रेड अलर्ट: 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

व्यापारियों का विरोध
– तीन घंटे वाहन खड़ा करने से कईयों को जगह ही नहीं मिलेगी।
– पार्किंग शुल्क बढ़ाना और बाइक पर पार्किंग शुल्क ठीक नहीं है।
– 50 फीसदी आवाजाही बढ़ जाती है त्योहारी सीजन में परकोटा में
– 06 पार्किंग स्थल चल रहे परकोटा के विभिन्न बाजारों में
– 10 फीसदी ग्राहक वाहन खड़ा करने की जगह न मिलने वापस लौट जाते
दो घंटे पार्किंग की मांग
एमआइ रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महापौर और कमिश्नर से मुलाकात की। मंडल के महासचिव सुरेश सैनी ने बाजार में दो घंटे पार्किंग की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते लम्बे समय से व्यापार मंडल दो घंटे की पार्किंग की व्यवस्था की मांग कर रहा है, लेकिन न तो निगम ने और न ही यातायात पुलिस ने अब तक कोई सुनवाई की है। पार्किंग न होने से दिन भर सडक़ के दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं। इससे बाजार प्रभावित हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो