scriptराजस्थान में ये 24 टोल प्लाजा, जहां हो रही लूट | jaipur news : 24 toll plazas in Rajasthan where loot is happening | Patrika News

राजस्थान में ये 24 टोल प्लाजा, जहां हो रही लूट

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:35:42 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी की चिन्हित टोल प्लाजा से वाहन चालकों को बचाने की घोषणा थोथी साबित हो रही है। राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ऐसे 24 टोल बूथ (प्लाजा) हैं, जिनकी एक-दूसरे से दूरी 60 किलोमीटर से कम है।

राजस्थान में ये 24 टोल प्लाजा, जहां हो रही लूट

राजस्थान में ये 24 टोल प्लाजा, जहां हो रही लूट

जयपुर। केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari) की चिन्हित टोल प्लाजा (Toll Plaza) से वाहन चालकों को बचाने की घोषणा थोथी साबित हो रही है। राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ऐसे 24 टोल बूथ (प्लाजा) हैं, जिनकी एक-दूसरे से दूरी 60 किलोमीटर से कम है। इन टोल प्लाजा को हटाया जाना है, जिससे लोगों को एक ही रूट पर दो बार टोल पर रुकने और दो जगह टोल नहीं देना पड़े। इसका प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) (NHAI) ने दिल्ली भेज भी दिया है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। इससे हर माह करीब 10 से 12 करोड़ रुपए का बोझ जनता पर आ रहा है।

1. दावा-
-60 किलोमीटर से कम दूरी में ऐसे टोल बूथ भी हैं, जो अलग-अलग कंपनियों के पास हैं और टोल रोड (Toll Road) प्रोजेक्ट भी अलग-अलग हैं।
-कई राजमार्ग ऐसे भी हैं जो एक ही कंपनी पास हैं, लेकिन उन टोल रोड पर एक या उससे ज्यादा इंटरकनेक्टिंग राजमार्ग जुड़ रहे हैं। ऐसे टोल रोड पर एक से ज्यादा टोल बूथ पर यह नियम किस तरह लागू करेंगे।
2. हकीकत-
-सरकार को जनता से ज्यादा अनुबंधित कंपनियों की चिंता सता रही, आर्थिक नुकसान की स्थिति देखने का बेमाना तर्क।
-सरकार इन्हें हटाने का मैकेनिज्म विकसित कर सकती है, जिसमें अनुबंधित प्रभावित अनुबंधित कंपनियों को अपने स्तर पर भुगतान या अन्य तरीका अपनाया जा सकता है।

ये हैं 60 किलोमीटर दूरी में टोल
निम्भी जोधान- शोभासर (रींगस)- 59 किलोमीटर
बस्सी- आरोली (चित्तौडगढ़)- 58 किलोमीटर
आरोली- धनेश्वर (चित्तौडगढ़)- 57 किलोमीटर
कोन्दार- चिलाचौंद (दौसा)- 57 किलोमीटर
मालेरा/पिण्डवारा- गोगून (उदयपुर)- 55 किलोमीटर
मण्डावडा- बग्गर (उदयपुर)- 53 किलोमीटर
सिमिलिया- फतेहपुर (कोटा)- 52 किलोमीटर
राजाधोक- सिकन्दरा (दौसा)- 51 किलोमीटर
उथामाम- बिरामी (जोधपुर)- 49 किलोमीटर
बग्गर- बगालिया (अजमेर)- 49 किलोमीटर
नेगाड़िया- रूपाखेडा (उदयपुर)- 48 किलोमीटर
बुटाटी- हरिमा (अजमेर)- 46 किलोमीटर
ठीकरिया- दौलतपुरा (जयपुर)- 46 किलोमीटर
कादीसहना-लाल का खेड़ा (सवाईमाधोपुर)- 46 किलोमीटर
सकतपुरा- सिमिलिया (कोटा)- 43 किलोमीटर
चिलाचौंद- राजोराखुर्द (दौसा)- 43 किलोमीटर
बगालिया- पिपलाज (अजमेर)- 41 किलोमीटर
रूपाखेडा- मण्डावडा (चित्तौडगढ़)- 39 किलोमीटर
अमोली- लुधावई (दौसा)- 38 किलोमीटर
धनेश्वर- किशोरपुरा (चित्तौडगढ़)- 32 किलोमीटर
दौलतपुरा- मनोहपुर (जयपुर)- 32 किलोमीटर
हिंगोनिया- राजाधोक (जयपुर)- 22 किलोमीटर
इंदिरानगर- रायपुर (जोधपुर)- 15 किलोमीटर
किशोरपुरा- सकतपुरा (कोटा)- 3 किलोमीटर

प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग
-48 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं प्रदेश में (National Highways in Rajasthan)
-99 टोल बूथ हैं यहां
-10618 किलोमीटर है इनकी लम्बाई
(एनएचएआई के टोल रोड पर अभी कार चालक को 1.30 रुपए से लेकर 2.30 रुपए प्रति किलोमीटर का टोल टैक्स देना पड़ता है)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो