जयपुरPublished: Sep 26, 2023 09:25:43 am
Kirti Verma
गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर 6 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए।
जयपुर. चुनावी साल में अफसरों के लगातार तबादलें किए जा रहें है। गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर 6 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेशानुसार लोकेंद्र दादरवाल को एएसपी उदयपुर शहर, हरफूल सिंह को कमांडेंट आरपीटीसी जोधपुर, देवेन्द्र कुमार शर्मा को एएसपी सीआईडी-सीबी, विपिन कुमार शर्मा को एडिशनल डीसीपी आसूचना एवं सुरक्षा जयपुर कमिश्नरेट, भवानी शंकर व मोहेश चौधरी को एएसपी एसओजी के पद पर लगाया है। साथ ही एडिशनल एसपी भरतराज, गोवर्धन लाल सौंकरिया व समीर कुमार दुबे का तबादला निरस्त कर दिया।