scriptदो अक्टूबर की तैयारी: अब 25 हजार नहीं, 10 हजार पट्टे जारी करेगा जेडीए | jaipur news bvg grater news in jaipur | Patrika News

दो अक्टूबर की तैयारी: अब 25 हजार नहीं, 10 हजार पट्टे जारी करेगा जेडीए

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2021 05:31:42 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

सब हैडिंग— जहां नियमन शिविर लग चुके, वहां ब्याज और पैनल्टी की है 100 फीसदी छूट, मौजूदा नियमन दर से जारी होंगे पट्टे
 

दो अक्टूबर की तैयारी: अब 25 हजार नहीं, 10 हजार पट्टे जारी करेगा जेडीए

दो अक्टूबर की तैयारी: अब 25 हजार नहीं, 10 हजार पट्टे जारी करेगा जेडीए

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के पहले दिन दो अक्टूबर को जेडीए 10 हजार पट्टे जारी करेगा। पृथ्वीराज नगर के चारों जोन को दो—दो हजार पट्टे जारी करने के निर्देश आयुक्त गौरव गोयल ने बैठक में सभी उपायुक्तों को दिए। गुरुवार को जेडीए में हुई बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से पट्टे वितरण में आ रही दिक्कतों पर अंतिम सुझाव भी मांगे। जेडीसी ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जहां नियमन शिविर लग चुके हैं, वहां ब्याज और पैनल्टी में 100 फीसदी छूट का प्रावधान रखा गया है। मौजूदा नियमन दर से ही पट्टे जारी होंगे। इसका जोन कार्यालय और जन सुविधा केंद्र पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
गौरतलब है कि पहले नगरीय विकास विभाग ने जेडीए को 25 हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन बाद में इसमें जेडीए ने संशोधन करवा लिया। जेडीए को लगता है कि पहले दिन 25 हजार का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। हालांकि, अभियान के दौरान एक लाख पट्टे जेडीए जारी करने का दावा कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो