scriptकोरोना जीत का सुखद संयोग : 27 से 33 दिन वेंटिलेंटर पर रहे चार संक्रमित एक साथ हुए डिस्चार्ज | Jaipur news : corona victory ventilator | Patrika News

कोरोना जीत का सुखद संयोग : 27 से 33 दिन वेंटिलेंटर पर रहे चार संक्रमित एक साथ हुए डिस्चार्ज

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2021 06:14:37 pm

कोरोना के डरावने दौर में भी रखा सब्र, लंबे संघर्ष के बाद फिर से पाई जिंदगी, 25, 24, 23 और 16 सीटी स्कोर वाले चार संक्रमित एक साथ हुए डिस्चार्ज

a1.jpg
विकास जैन / जयपुर। कोविड की दूसरी लहर ने आमजन को बुरी तरह डराया, अब यह लहर करीब करीब जा चुकी है, लेकिन इस दौर में भी कुछ संक्रमित ऐसे रहे, जिन्होंने भारी संक्रमण के बाद उस पर जीत हासिल की। बुधवार को जयपुर में ऐसा ही सुखद संयोग तब बना, जब 25 में से 25, 24, 23 और 16 सीटी के साथ उच्चतम जोखिम में चल रहे चार संक्रमित पुरुष एक साथ स्वस्थ होकर घर के लिए लौटे।
फेफड़ों की खराबी, बदलता हुआ ऑक्सीजन लेवल, किडनी हार्ट जैसे अंगों पर संक्रमण का असर, इन सबके चलते इन मरीजों को आईसीयू में और लंबे समय तक वेंटीलेटर पर भी रखा गया।

जीतने वालों में मार्बल व्यवसायी, सब्जी व्यापारी, बस चालक और लाइनमेन
मरीजों में से एक 30 वर्षीय मार्बल व्यवसायी का सीटी स्कोर 25/25 था। यह 36 दिन आईसीयू में रहे लेकिन इन्हें केवल 5 दिन ही वेंटीलेटर पर रखना पडा। दूसरे मरीज 31 वर्षीय बस चालक का सीटी स्कोर 24/25 था, यह 40 दिन आईसीयू में और 32 दिन वेंटीलेटर पर रहे। तीसरे मरीज दूर संचार में लाइनमेंन हैं, इनका सीटी स्कोर 16/25 था, उन्हें 35 दिन आईसीयू में और 33 दिन वेंटीलेटर पर रहना पडा। सब्जी व्यापारी चौथे मरीज का सीटी स्कोर 23/25 था। उन्हें 30 दिन आईसीयू और 27 दिन वेंटीलेटर पर रखा गया। इन मरीजों में दो लोगों को कोविड के साथ अन्य असामान्य बीमारियां भी रहीं, जिनके कारण इनका इलाज काफी कठिन रहा। इन वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डॉ शीतू सिंह, डॉ.मोहित रॉय और डॉ.सना की टीम ने इनका उपचार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो