नहाय खाय के साथ शुरू होगा डाला छठ महापर्व, लगेगा आस्था का मेला
जयपुरPublished: Oct 27, 2022 03:49:04 pm
Dala chhath 2022: सामाजिक समरसता, साधना, आराधना और लोक आस्था का सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ 28 अक्टूबर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इसको लेकर व्रतियों के घरों में भक्ति का माहौल बन गया है।


नहाय खाय के साथ शुरू होगा डाला छठ महापर्व, लगेगा आस्था का मेला
जयपुर . सामाजिक समरसता, साधना, आराधना और लोक आस्था का सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ 28 अक्टूबर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इसको लेकर व्रतियों के घरों में भक्ति का माहौल बन गया है। बेहद खास और अहम पर्व छठ कई मायने में खास होता है। व्रती दो दिनों तक उपवास रखकर भक्ति में लीन रहते हैं । इस बार बिहार समाज संगठन का मुख्य आयोजन एनबीसी के पीछे पार्क व्यू कॉलोनी के सामने स्थित मैदान में होगा। मैदान की साफ-सफाई व कृत्रिम जलाशय का निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस बार महाकाल की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। 30 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।