script

Patrika Bulletin 13 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2022 08:48:03 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 13 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme

आज का सुविचार

मनुष्य के पास सब से बड़ी पूंजी “सुविचार” हैं, क्योंकि धन और बल किसी को भी ग़लत राह पर ले जा सकते हैं ; किन्तु सुविचार सदैव अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित करेंगे.

 

आज क्या खास

– आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ आज से, भारतीय नागरिक आज से 15 अगस्त तक अपने घरों-प्रतिष्ठानों पर फहराएंगे तिरंगा
– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से स्वतंत्रता दिवस तक पुरातत्व एव संग्रहालट विभाग के तहत आने वाले सबी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क
– निचली अदालतों में लोक अदालत आज, प्रदेश में इस साल की तीसरी लोक अदालत में 5 लाख से अधिक मामलों की होगी सुनवाई, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने लगातार छुट्टियों के बीच आयोजन का विरोध कर किया भाग न लेने का फैसला
– जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आज जयपुर में हुंकार, सूरज मैदान में होगी जनसभा
– केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय जोधपुर यात्रा पर, सैन्य अफसरों चर्चा के अलावा जोधपुर के सालवां कला में वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, प्रतिमा का करेंगे अनावरण
– जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद राजेंद्र भाम्बू का आज झुंझुनूं के मालीगांव में किया जाएगा राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
– राजस्थान पत्रिका की पहल “रक्षकों की राखी” के तहत आज जयपुर पुलिस लाइन में जवानों को बांधे जाएंगे रक्षा सूत्र
– RPSC सीनियर पीटीआइ पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज रात्रि 12 बजे तक, 461 पदों पर हो रही है भर्ती
– राष्ट्रमंडल खेल 2022 के सभी पदक विजेताओं से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे कार्यक्रम
– स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा
– आज पुणे के लिए अग्निपथ योजना की पहली भर्ती रैली
– राजस्थान के कुल 11 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर मौसम विभाग का येलो अलर्ट

 

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में मात्र 2977 जांचों में मिले 438 कोरोना संक्रमित, जयपुर में 183 और जोधपुर में 82 केस मिले, राज्य में एक्टिव केस अब 4303
– स्वतंत्रता दिवस पर रिहा होंगे 51 कैदी, सीएम गहलोत ने दी विशेष माफी की मंजूरी
– स्वतंत्रता दिवस पर पांच आइपीएस को सेवा पदक, 24 डीजीपी ***** से होंगे सम्मानित
– उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर एनआइए ने पूछताछ के बाद 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार
– जयपुर के जलेब चौक में पार्किंग बेदखली पर रोक, अपर जिला न्यायालय में केस सरकार हारी, सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट और पार्किंग ठेका कंपनी जीती
– अब नमक भी होगा मंहगा, टाटा कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का किया फैसला, कितनी बढ़ेगी बाद में बताएंगे, अभी 28 रुपए किलो है नमक
– खुदरा महंगाई की दर और गिर कर अब 6.71 प्रतिशत पर
– अमरीकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन वर्ष 2023 से दुनिया भर में बंद कर देगी अपने टेल्कम पाउडर की बिक्री
– दुनिया में युवा बेरोजगारों की संख्या में कमी आई, अब भी 7.3 करोड़ युवा हैं बेरोजगार, भारत की स्थिति चिंताजनक
– गुजरात जेल में बंद यूपी के बाहुबली अतीक अहमतृद की 25 करोड़ रुपए की सम्पत्ति प्रयागराज जिला प्रशासन ने कुर्क की
– सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से हज कमेटियों के गठन को लेकर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी, सदस्यों के नाम बताने को भी कहा
– देश की 7.3 प्रतिशत आबादी के पास क्रिप्टो करेंसी, मौद्रिक संप्रभुता पर बढ़ा खतरा
– विश्व अंगदान दिवस, भारत में 25 लाख की आबादी पर होता है सिर्फ एक अंगदान
– छड़ी मुबारक के साथ 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा सम्पन्न
– बैंकों के रिकवरी एजेंट अब वसूली को लेकर कर्जदारों को परेशान नहीं कर सकेंगे, नकैल कसने के लिए आरबीआइ ने सख्त किए नियम
– दशकों से आतंक के साये में दी रहे श्रीनगर में पहला मल्टीप्लेक्स अगले माह में शुरू होने के आसार, कश्मीर में 30 साल बाद देखी जाएंगे फिल्में
– राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण खेल महाकुंभ 29 अगस्त से, हर आयु वर्ग के 30 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे
– जयपुर, अजमेर और टोंक की जलापूर्ति के मुख्य स्रोत बीसलपुर बांध में 12 सेंटीमीटर पानी और आया, अब जलस्तर 311.11 आरएल मीटर

– राज्य सरकार ने 283 और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने को दी मंजूरी
– अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 16 अगस्त को, मुख्य अतिथि होंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
– कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक के 4300 पदों के लिए भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त रात 11 बजे तक
-सैन्य पुलिस के लिए महिला अग्निवीर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर तक जमा होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो