scriptPatrika Bulletin 16 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 16 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2022 08:52:54 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 16 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme

आज का सुविचार

धन से नहीं मन से अमीर बनें क्योंकि…मंदिरों में स्वर्ण कलश भले लगे हों… लेकिन नतमस्तक तो पत्थर की सीढ़ियों… पर ही होना पड़ता है

 

आज क्या खास
– पूर्व प्रधानमंत्री एव भाजपा के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजिल
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा, सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से सूरत के लिए होंगे रवाना, विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक पहला दौरा, कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात
– पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज जालोर जाएंगे, सुराणा में मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों से करेंगे मुलाकात
– जालोर के सुराणा में स्कूल में बच्चे की पिटाई से मौत पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास का जालोर दौरा, अब तक की कार्रवाई की लेंगे जानकारी, मृतक परिजनों से करेंगे मुलाकात
– अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि, 1 हज़ार 283 स्टूडेंट्स को डिग्रियां, तो 82 स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल
– बिहार की महागठबंधन सरकार की कैबिनेट का पहला विस्तार आज, राज्यपाल फागू चौहान पटना के राजभवन में सुबह 11:30 बजे नए मंत्रियों को दिलाएंगे शपथ
– 38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर का सैन्य सम्मान के साथ हल्द्वानी में होगा अंतिम संस्कार
– महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में विज्ञान विषय के 471 पदों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार आज
– पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 आज से 23 अगस्त तक, नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले, देश की कुल 16 टीमें ले रहीं भाग
– कोलकाता में डूरंड कप आज से हो रहा शुरू, 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब की टीमों के बीच मुकाबला
– पारसी समुदाय मनाएगा पारसी नव वर्ष (नवरोज़)
– प्रदेश में मानसून मेहरबान, आज जोधपुर संभाग में तेज बरसात का अलर्ट, बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर जिलों में भारी बरसात संभव, 13 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट
– जयपुर, अजमेर, और टोंक जिलों की पेयजलापूर्ति के मुक्य स्रोत बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 311.70 आरएल मीटर

 

खबरें आपके काम की
– राजस्थान में 401 नए कोरोना संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 181 नए केस मिले, राज्य में एक्टिव केस अब 4586
– 76वें स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में एट होम आयोजित, गणमान्यजन सम्मिलित हुए, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी शुभकामनाएं
– जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया झंडारोहण, पुरस्कार वितरण के लिए अलग से कार्यक्रम
– पांच आइपीएस अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 24 आइपीएस डीजीपी ***** से सम्मानित, डीजीपी ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण
– जालोर के सुराणा में स्कूल में बच्चे की पिटाई से मौत से आहत कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल का इस्तीफा, सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा
– आइआरसीटीसी ने हवाई यात्रा पैकेज जारी किया, 8 दिन में दक्षिण भारत की सैर कराएगा, किराया प्रति यात्री 51,980 रुपए
– यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, भरतपुर के आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई यूपी पुलिस
– आरबीआइ ने मई से अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ाई, पर होम लोन पर ब्याज 2 फीसदी बढ़ गया, 25 लाख के लोन पर 1200 रुपए ज्यादा बढ़ गई ईएमआइ
– भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय को दी मंजूरी
– अरहर दाल के दाम बढ़े, सरकार ने बढ़ाई निगरानी, खेती का रकबा 11 फीसदी तक घटा, 38 लाख टन दाल खुले बाजार में होगी जारी
– महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा, अब 28 अगस्त को देश भर से दिल्ली कूच का आह्वान
– छत्तीसगढ़ में सिगरेट, तंबाकू व पान मसाले के विज्ञापनों पर रोक, हटेंगे होर्डिंग्स भी
– केंद्र सरकार आंध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश की 13 सोना खदानों की इसी माह नीलामी करेगी
– अयोध्या में के नया घाट बंधा तिराहे पर बनेगा लता मंगेशकर चौक, साढ़े पांच टन की वीणा होगी स्थापित
– झालावाड़ के भीमसागर बांध के तीन गेट 11 फीट खोले, नौ हजार क्यूसैक पानी छोड़े जाने से उजाड़ नदी में उफान, जिला कलक्टर ने निचली बस्तियों में जारी किया अलर्ट

-डॉ भीमराव अंबेडल विधि विवि में चपरासी के 15 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 4 सितंबर को, ढाई हजार आजमाएंगे किस्मत
– राज्य में 5वीं कक्षा में अब उर्दू व सिंधी की भी होगी पूरक परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी की परिवर्तित समय सारिणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो