जयपुरPublished: Oct 15, 2023 03:47:16 pm
Ashwani Kumar
जेडीए, दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म में शिव मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन का विवाद खत्म नहीं कर पा रहा है। कॉलोनी के लोग इसे पार्क घोषित कराना चाहते हैं। जबकि, कॉलोनी के नक्शे में उक्त जमीन फैसेलिटी फॉर कॉमर्शियल के लिए आरक्षित है। जेडीए की चुप्पी की वजह से जमीन पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंचा गया है।
जयपुर.जेडीए, दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म में शिव मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन का विवाद खत्म नहीं कर पा रहा है। कॉलोनी के लोग इसे पार्क घोषित कराना चाहते हैं। जबकि, कॉलोनी के नक्शे में उक्त जमीन फैसेलिटी फॉर कॉमर्शियल के लिए आरक्षित है। जेडीए की चुप्पी की वजह से जमीन पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंचा गया है। भूखंड स्वामी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 2019 में पट्टे के लिए आवेदन किया, लेकिन जेडीए ने अब तक पट्टा जारी नहीं किया। जबकि, सरकार अभियान के तहत अधिक से अधिक पट्टा देने का दावा कर रही है।