scriptअवैध बजरी मंडी हटाई, 20 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त | jaipur news kalwad road jaipur | Patrika News

अवैध बजरी मंडी हटाई, 20 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 06:43:35 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

—-

अवैध बजरी मंडी हटाई, 20 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

अवैध बजरी मंडी हटाई, 20 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण


जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित गोकुल नगर में जेडीए ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अवैध बजरी मंडी को हटाया। यहां 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की जमीन पर कब्जा कर रखा था।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि कालवाड़ रोड़ पर जेडीए स्वामित्व की कुल 206 बीघा भूमि है। इसमें से सड़क के किनारे पर करीब 20 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर 40 स्थानों पर अवैध रूप से बजरी की ढेरियां और 10 स्थानों पर ईंटों के ढेर लगाकर अस्थाई कब्जे कर लिए थे। साथ ही 10 जगह रोड़ी के ढेर लगे हुए थे। इसकी शिकायत क्षेत्रीय व्यापारी भी कर रहे थे। सभी को हटा दिया गया।

पत्रिका ने बताई थी हकीकत
22 नवम्बर को पत्रिका ने कालवाड़ रोड: जेडीए की जमीन पर सज रही अवैध मंडी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया था कि कैसे क्षेत्रीय लोगों को व्यापारियों को परेशानी हो रही है। मुख्य रोड पर सुबह जाम रहता है। कुल लोगों ने जेडीए की जमीन पर अस्थाई निर्माण तक कर लिए थे और यहीं से आॅफिस तक चला रहे थे।
यहां भी की कार्रवाई
— कालवाड़ रोड़ स्थित चम्पापुरा में करीब ढाई बीघा निजी खातेदारी भूमि पर सीता विहार के नाम से बस रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
—जोन-07 के क्षेत्राधिकार कनक वृन्दावन कॉलोनी में रोड सीमा में अतिक्रमण कर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया।

ट्रेंडिंग वीडियो