scriptबाइक रैली निकालकर लोगों को कोरोना जागरुकता का दिया संदेश | jaipur news Message of Corona awareness given to people | Patrika News

बाइक रैली निकालकर लोगों को कोरोना जागरुकता का दिया संदेश

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2020 10:00:30 pm

Submitted by:

Devendra Singh

corona Awareness rally : कोविड 19 वायरस के प्रकोप से आमजन को बचाने एवं जागरुकता के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने बाइक रैली निकाल कर अनूठा संदेश दिया।

बाइक रैली

बाइक रैली

जयपुर। कोविड 19 वायरस के प्रकोप से आमजन को बचाने एवं जागरुकता के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने बाइक रैली निकाल कर अनूठा संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने परकोटे में एवं बाहर के क्षेत्रों बाइक रैली निकालकर कोरोना से बचाव के उपाय बताए और ‘ नो मास्क, नो एंट्री ‘के प्रति लोगों को जागरुक किया। समझाइश के बावजूद मास्क नहीं लगाने पर स्वयं के साथ दूसरों का जीवन खतरे में डालने वाले लोगों के चालान बनाए गए एवं मास्क वितरण भी किए गए।
उपखंड अधिकारी जयपुर उत्तर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनीष कुमार फौजदार के नेतृत्व में निकाली गई यह रैली अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग से रवाना होकर न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़, मान बाग, चुंगी, खोले के हनुमान जी, ईदगाह, मीणा पैट्रोल पंप, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, राजापार्क पिंक स्वायर, पंचवटी चौराहा, गुरूद्वारा, मोती डूंगरी सर्किल, शहीद स्मारक, नारायण सर्किल, सेंट्रल पार्क होते हुए स्टेच्यू सर्किल पर पहुंच कर समाप्त हुई।
रैली के दौरान आमजन को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में ऑडियो संदेशों के जरिए जागरूक किया गया एवं जगह-जगह रूक कर माइकिंग के जरिए भी लोगों को सावचेत किया गया। रैली के दौरान समझाइश के बावजूद कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 16 लोगों के चालान काटे गए एवं करीब 100 मास्क वितरित किए गए। इस रैली में तहसीलदार जयपुर अजीत सिंह बुंदेला, नायब तहसीलदार रामसिंह रवाड, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन एवं नागरिक सुरक्षा हनुमान सहाय बुनकर एवं पटवारी विशाल सिंघल भी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो