scriptप्रथम चरण के प्रचार का शोर थमा, 28 सितम्बर को डाले जाएंगे वोट | jaipur news panchaayat aam chunaav 2020 first phase election | Patrika News

प्रथम चरण के प्रचार का शोर थमा, 28 सितम्बर को डाले जाएंगे वोट

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2020 10:24:53 pm

Submitted by:

Devendra Singh

panchaayat aam chunaav 2020 : पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में जयपुर की तीन पंचायत समितियों आंधी, किशनगढ-रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान 28 सितम्बर को होगा। तीनों पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में 464 सरपंच पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2 लाख 57 हजार 470 मतदाता करेंगे।

panchaayat aam chunaav 2020

panchaayat aam chunaav 2020

जयपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में जयपुर की तीन पंचायत समितियों आंधी, किशनगढ-रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान 28 सितम्बर को होगा। तीनों पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में 464 सरपंच पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2 लाख 57 हजार 470 मतदाता करेंगे।
प्रथम चरण के निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए 376 मतदान दल रविवा को सुबह 7 बजे से भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायतों के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। निर्वाचन अधीन पंचायत समितियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की बैठकें हो चुकी हैं। मतदान रवानगी स्थलों पर भी सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं।
नेहरा ने अधिकारियों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दोरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना कराने के लिए निर्देशित किया। प्रथम चरण के लिए आंधी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए 129 मतदान दल दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रातः 7 बजे से रवाना होंगे। इसी प्रकार किशनगढ-रेनवाल पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए 134 मतदान दल सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय से एवं फागी पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के लिए 113 मतदान दल भवानी निकेतन बीएड महाविद्यालय से रवाना होंगे। इस प्रकार प्रथम चरण के लिए कुल 376 मतदान दल रविवार सुबह 7 बजे से अपने गंतव्य के लिए रवाना हाेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो