scriptPatrika Bulletin 30 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 30 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2022 08:47:41 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 30 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme

आज का सुविचार

”व्यक्ति को अपने जीवन परछाई और आईने के जैसे दोस्त बनाने चाहिए, क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता”

 

आज क्या खास

– जेईई मेन- 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, अब तक 1 लाख से ज्यादा आ चुके हैं आवेदन
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हालात का जायजा लेने आज उदयपुर जाएंगे, वे मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को सांत्वना देंगे और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे
– उदयपुर कांड को लेकर जयपुर समेत राज्य के कई शहरों में आज बंद का आह्वान, इंटरनेट भी रहेगा बंद, जयपुर में पुलिस गश्ती दल की 300 वैन लगातार रखेगी नजर
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 10:30 बजे ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, कई अन्य कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत
– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज व्यापार सुधार कार्य योजना (बीआरएपी) के कार्यान्वयन के आधार पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की मूल्यांकन रिपोर्ट करेंगी जारी
– केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब सरकार आज विधानसभा में लाएगी प्रस्ताव, इससे पहले सदन में सभी दलों के बीच होगी चर्चा
– राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा की आज दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस, देश के वर्तमान हालात को लेकर रखेंगे अपने विचार
– कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे आज अपने निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड
– अमरनाथ यात्रा-2022 के तहत बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा पहला जत्था, जम्मू स्थित आधार शिविर से कल रवाना हुआ था जत्था
– इसरो रॉकेट पीएसएलवी-C53 शाम 6 बजे होगा लॉन्च, यह अपने साथ सिंगापुर के तीन उपग्रह भी ले जाएगा
– गुप्त नवरात्र आज से, नौ दिन तक होगी दस महाविद्याओं की पूजा, मंदिरों में होंगे विशेष अनुष्ठान
– मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 24 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की जताई संभावना

 

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी, 140 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सर्वाधिक 50 केस, जोधपुर, बीकानेर व अजमेर में भी बढ़ रहे केस, राज्य में एक्टिव केस अब 939
– वरिष्ठ अधिवक्ता राजदीपक रस्तौगी लगातार चौथी बार राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त
– उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में हाई स्पीड ट्रेन का सफल परीक्षण, इलेक्ट्रिक इंजन से पहली बार 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
– जयपुर से होकर जाने वाली 6 ट्रेनें अब अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएंगी, ये साबरमती स्टेशन से ही आवाजाही करेंगी
– राजस्थान में अब मकान के पास कब्जशुदा भाग का भी मिलेगा पट्टा, शुल्क केवल 10 फीसदी
– भूखंड को डवलप कर बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगी, जीएसटी काउंसिल का स्पष्टीकरण
– मानसून के आगमन को देखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण कल से रियायती पौधा वितरण शुरू करेगा
– जयपुर के जनाना अस्पताल की नई अधीक्षक डॉ. ओबी नायर, महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. कुसुम मीणा और मनो चिकित्सा केंद्र के अधीक्षक डॉ. आलोक त्यागी होंगे
– सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर संयुक्त राष्ट्र मानवादिकार उच्चायुक्त की टिप्पणी को भारत ने बताया अनुचित
– डीआरडीओ ने स्वदेश निर्मित मानव रहित विमान अभ्यास का ओडिशा के चांदीपोर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया
– उप राष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, वैंकैया नायडु का कार्यकाल 11 अगस्त तक
– दिल्ली का आम आदमी पार्टी सरकार ने कोरोना काल में शुरू की गई मुफ्त राशन की योजना की अवधि सितंबर 2022 तक बढ़ाई
– रेलवे ने 80 ट्रेनों में बढ़ाई 8000 सीटें, वेचिंग वालों के टिकट होंगे अब कन्फर्म
– कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु भारत का सबसे हरा-भरा शहर, नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट
– डॉलर के मुकाबले रुपया रेकॉर्ड निम्न स्तर पर 79.03 रुपए का हुआ अब एक डॉलर, भूटान के लगभग बराबर आ गई भारतीय करेंसी की कीमत
– नासा ने कैप्सस्टोन स्पेस क्राफ्ट लॉन्च किया, चांद की ओर बढ़ा एक और कदम
– मनुष्यों के रहने के लिए पृथ्वी से भी बेहतर कई सुपर अर्थ सौर मंडल के बाहर मौजूद, स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख विवि के वैज्ञानिकों का शोध
– अब अंधेरे में भी मुमकिन होगा पौधों का विकास, कैलिफोर्निया विवि के शोधकर्ताओं ने प्रकाश संश्लेषण का खोजा कृत्रिम तरीका
– मानसून पर राजस्थान की टकटकी, अब किसी भी वक्त कर सकता है प्रवेश, कोटा संभाग में अच्छी बरसात शुरू

– उदयपुर में कल कर्फ्यू के बावजूद प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा हुई, आज जयपुर बंद के दौरान भी होंगी परीक्षा
– जयपुर के त्रिमूर्ति सर्कल स्थित राजकीय मूक बधिर संस्थान में इसी सत्र से मूक बधिर कॉलेज शुरू होगा
– राज्य में 300 और अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी राजकीय स्कूल इसी सत्र से खुलेंगे
– सीबीएसी के 10वीं व 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक आने की संभावना
– कंप्यूटर अनुदेश परीक्षा के हर पेपर में 40 फीसदी अंक लाना जरूरी, अन्यथा नहीं होगा चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो